हॉस्पिटल में गुड़ियां के साथ लेटी बच्ची की तस्वीर वायरल, मां ने बताई इसके पीछे की इमोशनल कहानी

सोशल मीडिया पर गुड़िया के साथ लेटी एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्वीर दिल्ली के लोक नायक अस्पताल की है। बच्ची का नाम जिक्रा मलिक है। वह अपनी गुड़िया के साथ बिस्तर पर लेटी है। लेकिन तस्वीर देखकर जहन में यह सवाल आता है कि आखिरी बच्ची के साथ गुड़िया को क्यों प्लास्टर लगाया गया है।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर गुड़िया के साथ लेटी एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्वीर दिल्ली के लोक नायक अस्पताल की है। बच्ची का नाम जिक्रा मलिक है। वह अपनी गुड़िया के साथ बिस्तर पर लेटी है। लेकिन तस्वीर देखकर जहन में यह सवाल आता है कि आखिरी बच्ची के साथ गुड़िया को क्यों प्लास्टर लगाया गया है।

17 अगस्त को बच्चों बिस्तर ने नीचे गिर गई

Latest Videos

- जिक्रा 17 अगस्त को बिस्तर से नीचे गिर गई थी। उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया था। जब उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए तो वह बहुत रो रही है। डॉक्टर ने कहा कि प्लास्टर लगाना पड़ेगा, लेकिन बच्ची ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। फिर जिकरा के माता-पिता ने बताया उसकी गुड़िया उसका पसंदीदा खिलौना है।  वह दिन भर अपनी गुड़िया के साथ खेलती है। डॉक्टरों ने तरकीब निकाली और मासूम को प्लास्टर चढ़ाने से पहले उसके सामने उसकी गुड़िया को प्लास्टर लगाया। इसके बाद बच्ची ने आसानी से प्लास्टर लगवा लिया। 

- मां ने बताया कि जिक्रा ने जैसे ही उसने गुड़िया को देखा, खुश हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले परी और फिर जिकरा का इलाज किया।  

- आर्थोपेडिक ब्लॉक के बेड नंबर 16 पर अब दोनों एक साथ है। जिक्रा अब अस्पताल में गुड़िया वाली बच्ची के नाम से जानी जाने लगी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...