दिल्ली में सोसाइटी ने लगाई पार्सल मंगवाने पर रोक? जानें क्या है पूरा मामला

Published : Sep 19, 2024, 02:25 PM IST
दिल्ली में सोसाइटी ने लगाई पार्सल मंगवाने पर रोक? जानें क्या है पूरा मामला

सार

दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी में पार्सल की संख्या ज्यादा होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ने परेशानी जताई है। इसके बाद सोसाइटी ने नोटिस जारी कर लोगों से पर्सनल गार्ड रखने या फिर पार्सल की संख्या कम करने को कहा है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी का एक अजीबोगरीब मैसेज सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। वायरल हो रही पोस्ट में एक नोटिस की फोटो है। इस नोटिस में वहां के रहवासियों से एक खास अपील की गई है जिसमें उन्हें पर्सनल गार्ड रखने के लिए कहा गया है। 18 सितंबर को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी हाउसिंग सोसाइटी के रहवासियों से कहा है कि वो पर्सनल गार्ड रख लें। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो दिन में सिर्फ एक या दो डिलीवरी तक ही अपने ऑर्डर लिमिट कर लें। दरअसल, सिक्योरिटी स्टाफ ने अपनी सोसाइटी के अध्यक्ष से शिकायत की है कि त्योहारों या खास दिनों पर बहुत ज्यादा पार्सल आते हैं जिससे उनके काम पर असर पड़ता है।

इस हाउसिंग सोसाइटी के एक रहने वाले ने नोटिस की फोटो एक्स पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि सोसाइटी के अध्यक्ष पागल हो गए हैं। एक बार तो मेरे कज़िन को भी एक दिन में बहुत ज्यादा पार्सल मंगवाने के लिए चेतावनी दे दी गई थी।

 

नोटिस में बताया गया है कि हमारी हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड/चौकीदार की शिकायत के बाद सभी सदस्यों की एक मीटिंग बुलाई गई है। सिक्योरिटी गार्ड पिछले सात साल से हमारे साथ काम कर रहे हैं और त्योहारों के समय बहुत ज्यादा पार्सल आते हैं। इससे उनके काम पर असर पड़ता है। उन्हें काम के दौरान ऑर्डर रिसीव करने पड़ते हैं। साथ ही डिलीवरी बॉय के साथ ओटीपी भी शेयर करना पड़ता है। इस तरह उन्हें Ajio, Swiggy वालों से लगातार संपर्क में रहना पड़ता है। लेकिन इससे उनके काम पर असर पड़ता है। सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी परेशानी अध्यक्ष के सामने रखी है। इसीलिए हाउसिंग सोसाइटी के सभी सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई है।

सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा डिलीवरी ऑर्डर उस ब्लॉक से आते हैं जहां बैचलर लड़के रहते हैं। F ब्लॉक में जहां बैचलर रहते हैं, वहां एक फ्लैट से ही रोज 10-15 ऑर्डर आते हैं। इसलिए अध्यक्ष ने नोटिस में अपील की है कि ऑर्डर को एक या दो तक ही सीमित रखा जाए। अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो डिलीवरी बॉय से संपर्क करने के लिए किसी व्यक्ति को रख लें।

 

PREV

Recommended Stories

Street Dogs को दिन में 2 बार चिकन राइस, यहां की सरकार एक कुत्ते पर हर दिन खर्च करेगी 50 रु.
UP-MP या बिहार नहीं, भारत के 10 सबसे साफ शहर में कर्नाटक के 6 शहर