कोरोना के कहर से दहशत में राजधानी दिल्ली, 100 से ज्यादा लोग रोज हार रहे जिंदगी की जंग

देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर फिर से जारी है, सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी दिल्ली की है। यहां औसतन रोजाना 100 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की 20 फीसदी अकेले दिल्ली से है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 12:10 PM IST

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर फिर से जारी है, सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी दिल्ली की है। यहां औसतन रोजाना 100 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की 20 फीसदी अकेले दिल्ली से है। बीते 6 दिनों में यहां तकरीबन 700 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए प्रयास जरूर शुरू किए हैं लेकिन अभी तक ये प्रयास ज़रा भी प्रभावी नहीं दिख रहे हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा फिक्र मौतों की ताबड़तोड़ तादाद को लेकर है। 21 नवंबर को कोरोना से दिल्ली में 111 लोगों की जान गई, जबकि देश में 501 लोगों की मौत हुई। इस लिहाज से देश में कोरोना से हर पांचवीं मौत दिल्ली से हो रही है, जबकि हर दसवां मरीज दिल्ली से है। राजधानी में मौतों का आकंड़ा 8 हजार 270 हो चुका है। बीते 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जिनमें से 5879 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई यानि हर 100 में से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राजधानी में 39 हजार 741 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

Latest Videos

ये है दिल्ली में बीते 6 दिनों में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 
दिल्ली में बीते 6 दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। दिल्ली में हुई मौतों की बात करें तो यहां बीते 16 नवम्बर को 99 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 नवंबर को 99 मौतें, 18 नवंबर को 131 मौतें, 19 नवंबर को 98 मौतें, 20 नवंबर को 118 मौतें और 21 नवंबर को 111 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अगर सभी 6 दिनों की बात करें तो यहां औसतन 100 से अधिक मौतें रोज हुई हैं।

मास्क न लगाने पर 2000 रुपये का जुर्माना
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नियमों में सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी पर दो हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। बता दें कि पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये  थी। मास्क ना लगाना, क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब 2 हजार रुपये का चालान होगा।

देश में क्या हैं हालात
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45209 नए मामले दर्ज होने से संक्रमितों की कुल संख्या 90,95,806 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना की वजह से अब तक 133227 लोग जान गंवा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts