गूगल ऑफिस के सामने आग का गोला बनी स्लीपर बस, झुलसने से दो की मौत-तीन की हालत गंभीर

Published : Nov 08, 2023, 11:14 PM IST
delhi bus

सार

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक स्लीपर बस में भीषण आग लगने से दो लोगों की जलने के कारण मौत हो गई है। यह बस जैसे ही फ्लाईओवर पर चढ़ना शुरू हुई, वैसे भी आग का गोला बन गई। 

Delhi Jaipur Highway. दिल्ली से जयपुर आ रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। यह आग गुरूग्राम के सिग्नेचर ब्रिज के पास लगी है। जैसे ही बस फ्लाईओवर पर चढ़ी, भीषण आग लग गई। यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गंभीर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। तीन गंभीर तरह से झुलसे लोगों को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

अभी तक मिली सूचना के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। गुरूग्राम पुलिस के अनुसार यह आग गुरूग्राम स्थित गूगल ऑफिस के सामने लगी है। प्राथमिक सूचना के अनुसार बस में कुछ सिलेंडर रखे थे जिसकी वजह से आग लगी हो सकती है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की वजह से वहां काफी लंबा जाम भी लगा।

दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा जाम

गुरूग्राम के सेक्टर 12 में सिग्नेचर ब्रिज के पास श्रमिकों से भरी स्लीपर बस में आग लगी है। इसमें दो की मौत करीब 1 दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। यह आग रात करीब 8 बजे लगी और देखते ही देखते पूरी बस जल गई। घटना में एक बच्ची और महिला की मौत हो गई और करीब 15 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जबकि गंभीर झुलसे तीन लोगों को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। 5 लोगों को गुरूग्राम के मेदांत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और 6 लोगों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद दिल्ली जयपुर हाइवे पर भीषण जाम लग गया।

यह भी पढ़ें

PM मोदी के दांव से चीन को सबसे बड़ा झटका, इस मामले में एशिया का नंबर 1 बना भारत

 

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई