दक्षिण दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में सेंधमारकर 20 से 25 करोड़ रुपये की चोरी, प्लान जानकर हर कोई हैरान

चोरों ने सेंध लगाकर 20-25 करोड़ रुपये का आभूषण निकाल लिया है जबकि हर ओर सीसीटीवी कैमरा लगा था लेकिन कोई फुटेज उसमें नहीं आया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Sep 26, 2023 10:05 AM IST / Updated: Sep 26 2023, 04:02 PM IST

Delhi Jewellery Shop Theft: दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा में चोरों ने यूनिक स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया। बेहद प्लान्ड तरीके से हुई चोरी को देखकर हर कोई हैरान है। चोरों ने सेंध लगाकर 20-25 करोड़ रुपये का आभूषण निकाल लिया है जबकि हर ओर सीसीटीवी कैमरा लगा था लेकिन कोई फुटेज उसमें नहीं आया है।

पहले सीसीटीवी कनेक्शन काटा, फिर सेंध लगाया

दक्षिण दिल्ली इलाका में यह घटना हुई। भोगल इलाका में उमराव ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। चोरों ने फुलप्रूफ प्लान के तहत पहले सीसीटीवी कनेक्शन काटा। इसके बाद वह स्ट्रांगरूम में किसी ड्रिल से छेद किए। ड्रिल करने के बाद लॉकर में रखे ज्वलेरी को बड़ी आसानी से बाहर निकाला और उसे लेकर फरार हो गए। अधिकारी भी इस चोरी से हैरत में हैं क्योंकि चोर चार मंजिला इमारत में ऊपर से दाखिल हुए हैं और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्ट्रांगरूम में सेंधमारी किए हैं। स्ट्रांगरूम में सेंधमारी के लिए मोटी दीवार तोड़ी। यही नहीं स्ट्रांगरूम में चोरी के बाद शोरूम में डिस्प्ले के लिए रखे गए आभूषण भी लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना को अंजाम देने के दौरान किसी को भी कानोंकान खबर नहीं लगी।

सोमवार को दूकान रहती है बंद

शोरूम मालिक ने बताया कि रविवार की शाम को दूकान पर ताला लगाने के बाद पूरी तरह से चेक करके वह घर गए थे। लेकिन सुबह शोरूम खोलने पहुंचा तो अवाक रह गया क्योंकि कोई भी ज्वेलरी वहां मौजूद नहीं थी। शोरूम मालिक संजीव जैन ने बताया कि अंदर गया तो देखा कि केवल धूल ही धूल चारों तरफ है। सीसीटीवी कैमरे डैमेज थे। शोरूम मालिक संजीव जैन ने बताया कि अंदर गया तो देखा कि केवल धूल ही धूल चारों तरफ है। सीसीटीवी कैमरे डैमेज थे।

सीसीटीवी की जांच

पुलिस सीसीटीवी में चोरों द्वारा कनेक्शन काटने से पहले जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया था उसकी जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

हरियाणा के अंबाला में हुई थी घटना

भोगल जैसी घटना एक दिन पहले हरियाणा के अंबाला में हुई थी। यहां भी चोरों ने एक सहकारी बैंक में सेंधमारी करके ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि बैंक में एंट्री के लिए चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया और दीवार में छेद किया। चोरों ने बैंक के 32 लॉकर तोड़े हैं। यहां चोरी का पता सोमवार को चला।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी कमांड सेंटर पेंटागन जैसा है हैदराबाद का ICCC, एक लाख कैमरों से शहर के चप्पे-चप्पे की रियल टाइम मॉनिटरिंग

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी