बॉलीवुड सिंगर को देखने उमड़ी भीड़, वीआईपी मंच टूटने से बड़ा हादसा, महिला की मौत-17 घायल

दिल्ली के कालकाजी मंदिर पर हो रहे जागरण के दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

Delhi Kalkaji Temple. दिल्ली के कालकाजी मंदिर पर हो रहे जागरण के दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के एक मशहूर सिंगर को देखने के लिए ज्यादा भीड़ हो गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

कालकाजी मंदिर में चल रहा था जागरण

Latest Videos

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में बीती रात जागरण का भव्य कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास मंच पर ज्यादा लोगों की भीड़ हो गई जिसकी वजह से मंच चरमराकर गिर गया। इससे वहां पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया। दिल्ली पुलिस की मानें तो जागरण का कार्यक्रम देखने के लिए करीब डेढ़ हजार से ज्यादा लोग मौके पर पहुंचे थे। वहीं पर वीआईपी लोगों के लिए अलग से मंच बनाया गया था लेकिन जब भीड़ ज्यादा हुई तो लोग वीआईपी मंच पर भी चढ़ गए जिससे मंच टूट गया। इस हादसे में मंच पर बैठे 17 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

45 वर्षीय महिला की हो गई मौत

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया है कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी फोटो सर्कुलेट की जा रही है। जानकारी के अनुसार जागरण में मशहूर बॉलीवुड सिंग बी प्राक पहुंचे थे, जिन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। यही वजह रही कि भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई। फिलहाल आयोजकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली की गलियों में खूनी तांडव: सरेआम 4 लोगों ने युवक को चाकूओं से गोदा फिर मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui