दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क एरिया में चाकू मारने और गोली मारकर एक युवक को गंभीर तौर पर घायल करने का मामला दर्ज किया है। सरेराह हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
Delhi Crime. पूर्वी दिल्ली के व्यस्तम शास्त्री पार्क एरिया में खुलेआम चाकूबाजी और गोली मारने की घटना सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार चार लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किए और फिर गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घायल युवक की हालत बेहद गंभीर
पीड़ित ने भी पुलिस को बताया है कि चार लोगों ने उस पर चाकूओं से हमला किया और बाद में गोली मारकर घायल कर दिया है। पीड़ित के दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं और उसे ईलाज के लिए पहले जेपीसी हॉस्पिटल ले जाया। इसके बाद हालत बिगड़ने पर युवक को गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो घायल को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीसीआर को मिली थी फायरिंग की सूचना
दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी पहचान की जा रही है। सबसे पहले पुलिस पीसीआर को शास्त्री पार्क एरिया में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से अब उसे आरएमएल हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
कौन बनेगा मुख्यमंत्री: बिहार में धमाकेदार रविवार...सुबह से हलचल जारी-सबकी अपनी तैयारी