सार
बिहार की राजनीति में रविवार का दिन खास होने जा रहा है क्योंकि इसी दिन नीतीश कुमार इस्तीफा देकर फिर से सरकार बनाने का दावा करने वाले हैं। वहीं आरजेडी ने भी तैयारी की है।
Bihar Politics. इस वक्त बिहार में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। क्या राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार को तख्तापलट से रोक पाएगी। क्या भारतीय जनता पार्टी फिर से नीतीश के साथ उसकी गंभीरता से चुनाव में उतर पाएगी। यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो बिहार की राजनीति को ही नहीं यहां की जनता को भी मथ रहे हैं। जवाब सबके पास कुछ न कुछ है फिर लोग वक्त का इंतजार कर रहे हैं और रविवार का वक्त बिहार की राजनीति में बेहद खास होने जा रहा है।
नीतीश कुमार क्या कर सकते हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के साथ आरजेडी के मंत्रियों को बर्खास्त कर सकते हैं साथ ही नए मंत्रियों के रूप में बीजेपी विधायकों को शामिल कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। वहीं आरजेडी ने अपने मंत्रियों से किसी भी हाल में इस्तीफा न देने के लिए कहा है। ऐसे में नीतीश के सामने मंत्रियों की बर्खास्तगी के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता है।
बीजेपी के दो डिप्टी सीएम बनेंगे
यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर राजी है। संभव है कि एक डिप्टी सीएम बीजेपी से जबकि दूसरा जीतन राम मांझी की पार्टी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा संभावित मंत्रियों के नाम पर भी विचार किया जा चुका है। रविवार को सब कुछ सामने आ सकता है।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
बिहार के सियासी घमासान के बीच बीजेपी और जेडीयू के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा हुई है। बीजेपी और जेडीयू को कितनी-कितनी सीटें चाहिए और उनके साथ छोटे दलों को क्या ऑफर किया जाना है, यह भी तय किया जा चुका है। हालांकि, कोई भी पक्ष कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। केवल इस नए डेवलपमेंट को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें