निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, 2016 में संभाला था पदभार

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल (Delhi LG Anil Baijal) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 2016 में नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद उन्होंने पदभार संभाला था। बैजल 5 साल और 4 महीने से अधिक समय से दिल्ली के उपराज्यपाल थे।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 12:07 PM IST / Updated: May 18 2022, 06:10 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल (Delhi LG Anil Baijal) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। अनिल बैजल ने अपने पूर्ववर्ती नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद 31 दिसंबर 2016 को दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था।

1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल 5 साल और 4 महीने से अधिक समय से दिल्ली के उपराज्यपाल थे। इससे पहले वे कई प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत केंद्रीय गृह सचिव के रूप में काम किया है। बैजल ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और एमडी, प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के विकास आयुक्त और दिल्ली के आयुक्त (बिक्री कर और उत्पाद शुल्क) के रूप में भी काम किया है। 

Latest Videos

शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और बुनियादी सेवाओं में सुधार के लिए शुरू किए गए जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन का नेतृत्व बैजल ने किया था। उन्होंने वर्तमान में रेल मंत्री एसपी प्रभु की अध्यक्षता में विद्युत, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकृत विकास के लिए सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में भी काम किया।

अरविंद केजरीवाल के साथ कई मुद्दों पर हुआ था विवाद
बता दें कि दिल्ली में उपराज्यपाल केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। दिल्ली विशेष चरित्र वाला केंद्र शासित प्रदेश है। इसकी सरकार में उपराज्यपाल के माध्यम से एक निर्वाचित राज्य सरकार और केंद्र दोनों शामिल हैं। भूमि, पुलिस, कानून-व्यवस्था और सेवाओं से संबंधित मामले एल-जी के अंतर्गत आते हैं।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध का इफेक्ट: भारत से रिश्ते और अधिक बेहतर बनाने US देगा 3877 करोड़ रुपए की सैन्य मदद

उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच टकराव की कई बार नौबत आई थी। बैजल का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शासन से जुड़े कई मुद्दों पर विवाद चल रहा था। सबसे बड़ा आमना-सामना तब हुआ जब केजरीवाल और उनके मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दिया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार में तैनात आईएएस अधिकारी निर्वाचित अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। मुख्य मुद्दों में से एक शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाना था।

यह भी पढ़ें- 31 साल बाद फिर मीडिया की चर्चाओं में है राजीव गांधी हत्याकांड, इन्हीं जूते-पजामे और मोजों से हो सकी थी शिनाख्त

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut