
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती थे। अभी तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 591 केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना के 12,910 केस
दिल्ली में कोरोना के कुल 12,910 केस आ चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 231 हो गई है। शुक्रवार को यह आंकड़ा 208 केस सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में 1,65,047 टेस्ट हो चुके हैं
दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के 1,65,047 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 12910 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार से शनिवार के बीच 370 कोरोना मरीज दिल्ली में ठीक हुए हैं।
27 लोग वेंटिलेटर पर
दिल्ली में 11 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं। अभी तक 184 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में 3 से अधिक संक्रमित हैं तो हॉटस्पॉट घोषित
दिल्ली सरकार ने उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील किया है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने 3086 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है।
भारत में कोरोना के 1,26,308 केस
भारत में कोरोना के 1,26,308 केस आ चुके हैं। 3,754 लोगों की मौत हो चुकी है। 52,258 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 44,582 केस, तमिलनाडु में 14,753 और गुजरात में 13,272 केस सामने आ चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.