दिल्ली में फिर से लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर जाहिर की चिंता

Published : Nov 18, 2020, 08:50 AM IST
दिल्ली में फिर से लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर जाहिर की चिंता

सार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगने का कोई चांस ही नहीं है। लेकिन इस बयान को 24 घंटे भी नहीं बीते कि सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया कि वे केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे कि दिल्ली सरकार को पावर दे, जिससे जहां कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट होने की आंशका है वहां लॉकडाउन लगाया जा सके। 

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगने का कोई चांस ही नहीं है। लेकिन इस बयान को 24 घंटे भी नहीं बीते कि सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया कि वे केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे कि दिल्ली सरकार को पावर दे, जिससे जहां कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट होने की आंशका है वहां लॉकडाउन लगाया जा सके। 

केजरीवाल ने क्या कहा?
सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कोविद -19 हॉटस्पॉट बनने की संभावना वाले बाजारों को बंद करने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजेंगे। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक प्रस्ताव भेजा है कि वह शादी के समारोहों में 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति देने के अपने फैसले को वापस ले लें और संख्या को अब 50 तक सीमित कर दे।

कोरोना की क्या स्थिति है?
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 6,396 नए केस सामने आए। 99 मरीजों की मौत भी हो गई। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 4.95 लाख के पार पहुंच गई है। 

अबतक 7812 मरीजों की मौत?
दिल्ली में कोरोना से अब तक 7,812 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार ने टेस्ट क्षमता और आईसीयू के बेड को दोगुने तक करने का फैसला लिया है। जांच क्षमता को एक लाख से 1.2 लाख करने और आईसीयू बेड 3500 से बढ़ाकर 6000 से अधिक करने का फैसला लिया गया है।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट