पीएम मोदी ने फोन कर अमेरिका के नए राष्ट्रपति को बधाई दी, ट्वीट कर बताया, किन मुद्दों पर हुई बात

पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन करके बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका के बीच रणनीति साझेदारी को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन करके बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका के बीच रणनीति साझेदारी को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा- कोव‍िड-19 महामारी, क्‍लाइमेट चेंज और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर भी चर्चा की। 

पीएम मोदी ने कमला हैरिसा को भी बधाई दी
प्रधानमंत्री ने कमला हैरिस को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, मैंने नवनिर्वाचित उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी। उनकी सफलता जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए स्रोत है।

3 नवंबर को हुए थे चुनाव, ट्रंप ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया
अमेरिका में 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को 306 वोट मिले। वहीं रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ 232 वोट ही मिले। ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने पेनसिल्वेनिया, नेवादा, मिशिगन, जॉर्जिया और ऐरिजोना सहित दूसरे राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती दी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने