Delhi Metro Ticket Service: अब QR Code से भी मिलेंगे टिकट, दिल्ली मेट्रो ने इस रूट पर शुरू की सेवा

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एयरपोर्ट रूट के यात्रियों के लिए नई और सुविधाजनक क्यूआर कोड टिकटिंग सेवा शुरू की है। अब यात्रियों को टिकट के लिए समय नहीं बर्बाद करना होगा और स्मार्टफोन से ही टिकट मिल जाएगा।

Manoj Kumar | Published : May 31, 2023 10:31 AM IST

Delhi Metro Ticket Service. दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट रूट के यात्रियों को सुविधा देते हुए व्हाट्सअप बेस्ड टिकटिंग सर्विस की शुरूआत कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम यात्रियों को व्हाट्सअप पर क्यूआर कोड पर आधारित टिकट पाने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी शुरूआत एयरपोर्ट रूट पर की जा चुकी है। यह रूट ज्यादातर फ्लाइट से जाने वाले पैसेंजर्स इस्तेमाल करते हैं, जिनके पास समय का अभाव होता है।

क्या कहता है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

Latest Videos

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार यात्रियों की यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से व्हाट्सअप बेस्ड टिकटिंग सर्विस मंगलवार से शुरू कर दी गई है। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह सेवा लांच की है। सर्विस की जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो ने कहा कि व्हाट्सअप के चैटबॉट में क्यूआर कोड पर आधारित टिकट सीधे स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे।

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया व्हाट्सअप नंबर

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने 9650855800 व्हाट्अप नंबर जारी किया है। यह पैसेंजर्स को अपने कांन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। इससे एक पैसेंजर अधिकतम 6 क्यूआर कोड बेस्ड टिकट जनरेट कर सकता है। यह टिकट जिस दिन जनरेट होगा, उसी दिन तक मान्य रहेगा। लेकिन एक बार एंट्री हो गई तो पैसेंजर को 65 मिनट के भीतर अपने डेस्टिनेशन स्टेशन से बाहर होना होगा। इसके साथ ही एंट्री करने के 30 मिनट के भीतर एंट्री प्वाइंट छोड़ना होगा। यह टिकट कैंसिल भी नहीं किया जा सकेगा और इसकी बुकिंग सिर्फ बिजनेस आवर्स में ही की जा सकेगी।

 

 

इस सुविधा के लिए कितना लगेगा चार्ज

दिल्ली मेट्रो के अनुसार यूपीआई से ट्रांजेक्शन करने वाले पैसेंजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन यदि क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है तो मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। इस महीने की शुरूआत में दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइंस पर क्यू आर कोड पर आधारित पेपर टिकट की शुरूआत कर दी थी। यह कदम पारदर्शिता और कम से कम मानव हस्तक्षेप को करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। पहले सिर्फ टिकट क्वाइन से ही पैसेंजर्स को एंट्री मिलती थी लेकिन अब क्यूआर कोड को स्कैन करके भी दिल्ली मेट्रो का आनंद लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Morgan Stanley Report: भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 बड़े बदलाव, जानें एक दशक में कैसे बदला भारत- कितना ब्राइट है फ्यूचर?

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath