
BJP vs Rahul Gandhi. बीजेपी ने राहुल गांधी के यूएम में दिए गए बयान पर करारा पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं ने राहुल के बयान पर कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि लोकतंत्र का मतलब परिवारवाद है और परिवारवाद ही लोकतंत्र है। यही वजह है कि दुनिया भर में पीएम मोदी की लोकप्रियता को कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है। वे अब दुनिया में घूमकर भारत में सांप्रदायिकता की दुहाई दे रहे हैं।
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश जाकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता की आदत हो गई है कि वे विदेश जाकर भारत और पीएम मोदी की बुराई करते हैं। बीजेपी का यह बयान राहुल गांधी के उस स्टेटमेंट के बाद आया है जो उन्होंने कैलिफोर्निया में दिया। राहुल ने वहां कहा कि कुछ लोग यह समझते हैं कि पीएम मोदी को सबकुछ पता है और भगवान को भी समझा सकते हैं कि इस यूनिवर्स को कैसे चलाना है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर भगवान भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि हमने क्या बनाया है।
कांग्रेस को नहीं पच रही पीएम मोदी की लोकप्रियता
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल के बयान पर कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नहीं पच रही है। पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में जिस तरह का काम किया है, यह कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। वे यह नहीं देख पा रहे हैं कि पूरी दुनिया उन्हें कह रही है कि मोदी बॉस हैं। कांग्रेस परिवारवाद में विश्वास करती है और वे परिवारवाद को ही लोकतंत्र मानते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस नेता दुनिया भर में घूम-घूमकर भारत और पीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
नकवी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं तो क्या कोई नेता विदेश जाकर चुनी हुई सरकार की बुराई कर सकता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विदेशी दौरों पर राहुल गांधी भारत की बेइज्जती करते हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने दुनिया के करीब 24 प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिले और 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं। राहुल गांधी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.