Morgan Stanley Report: भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 बड़े बदलाव, जानें एक दशक में कैसे बदला भारत- कितना ब्राइट है फ्यूचर?

मॉर्गन स्टैनली की ताजा रिपोर्ट (Morgan Stanley Report) में भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की गई है। रिपोर्ट में इंडियन इकॉनमी में हुए 10 बड़े बदलावों का जिक्र किया गया है। साथ ही एक दशक से भी कम समय में भारत में कैसे बदलाव हुआ, यह भी बताया गया है।

 

Morgan Stanley Report. मॉर्गन स्टैनली की लेटेस्ट रिपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 बड़े बदलावों को सामने लाती है। साथ इस पर भी प्रकाश डालती है कि इन बदलावों का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा है। 2013 के बाद पिछले 10 वर्ष की छोटी अवधि में भारत ने मैक्रो मार्केट में पॉजिटीव रिजल्ट दिए हैं, जिसकी वजह से यह विश्व अर्थव्यवस्था में अपनी जगह बना चुका है। आइए जानते हैं मार्गन स्टेनली ताजा रिपोर्ट क्या कहती है?

मॉर्गन स्टैनली ने बताई भारत की सफलता की कहानी

Latest Videos

वैश्विक वित्तीय महाशक्ति मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारतीय सफलता की कहानी बताने के साथ ही प्रशंसा भी की है। रिपोर्ट में पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास की मैपिंग की गई है। मार्गन स्टैनली की रिपोर्ट ने परिभाषित किया है कि कैसे भारत ने पिछले दशक में अपने कई नीतिगत सुधारों के माध्यम से खुद को बदल दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो भारत 2013 में था, आज का भारत उससे अलग है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मैक्रो मार्केट आउटलुक के लिए पॉजिटीव रिजल्ट दिए हैं। जिसकी वजह से भारत ने विश्व अर्थव्यवस्था में अपनी जगह बनाई है। रिपोर्ट पिछले 25 वर्षों में टॉप का प्रदर्शन करने वाले भारतीय शेयर बाजार का भी बचाव किया है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की इक्विटी वैल्यूएशन बहुत समृद्ध हैं और पिछले 10 वर्षों में भारत में हुए 10 महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि 2014 के बाद से भारत ने कई नीतिगत बदलाव किए हैं, जिसका पॉजिटीव रिस्पांस मिला है।

न्यू इंडिया में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था (देखें यह ग्राफ)


‌पिछले 10 साल में भारत में हुए 10 बड़े बदलाव

  1. सप्लाई साइड पॉलिसी रिफॉर्म्स
  2. फॉर्मलाइजेशन ऑफ इकॉनमी
  3. रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट
  4. डिजिटलाइजिंग सोशल ट्रांसफर्स
  5. इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टी कोड
  6. फ्लेक्सिबल इंफ्लेशन टारगेटिंग
  7. एफडीआई पर फोकस
  8. इंडिया 401 (K) मोमेंट
  9. कॉर्पोरेट प्रॉफिट को गवर्नमेंट सपोर्ट
  10. हाई एमएनसी सेंटीमेंट

 

 

बदलावों का क्या पड़ने वाला है प्रभाव

भारत के भविष्ट को प्रोजेक्ट करती है यह रिपोर्ट

मॉर्गन स्टैनली की ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट भारत के भविष्य पॉजिटीव तरीके से प्रोजेक्ट करती है। विनिर्माण, निर्यात, खपत और मुद्रास्फीति की संख्या का दृढ़ रखरखाव कुछ ऐसे क्षेत्र जिनमें मॉर्गन स्टैनली का निष्कर्ष है कि भारत मजबूत सफलता प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें

ISM@Semicon_India: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का ट्वीट- ‘फिर से शुरू हो रहे सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन के आवेदन’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025