Wrestlers Protest: 45 दिन में चुनाव नहीं तो निलंबित होगी WFI- जानें किसने दी यह चेतावनी? 1 जून से SKM का देशव्यापी प्रदर्शन

Published : May 31, 2023, 10:46 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 06:07 PM IST
Wrestlers Protest

सार

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धीमी जांच पर UWW ने चेतावनी जारी की है। वर्ल्ड रेसलिंग बॉडी ने कहा है कि अगर 45 दिनों में कुश्ती संघ के चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो भारतीय कुश्ती संघ को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Wrestlers Protest. वर्ल्ड रेसलिंग बॉडी ने भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर धीमी कार्रवाई को संज्ञान में लिया है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि 45 दिनों के भीतर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव नए सिरे से नहीं कराए जाते हैं तो भारतीय कुश्ती संघ को सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने भी पहलवानों के समर्थन में 1 जून से देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने जारी की चेतावनी

भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन और आरोपों से घिरे बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई ने होने को लेकर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने नाराजगी जाहिर की है। UWW ने कहा है कि चुनाव कराने के लिए 45 दिन की समय सीमा निर्धारित की जा रही है। इस समय सीमा में चुनाव होते हैं तो WFI का समर्थन व सम्मान किया जाएगा। ऐसा नहीं हो पाता है तो भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया जाएगा। क्योंकि संघ भारतीय एथलीट्स की डिमांड्स को पूरा नहीं कर पा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल नई दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन किया जा सकता है।

कई महीनों से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) कर रहा मॉनिटरिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में चल रहे विरोध प्रदर्शन और एथलीट्स के आरोपों पर हो रही कार्रवाई को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग कई महीनों से फॉलो कर रहा है। आरोप लगने के बाद से ही भारतीय कुश्ती संघ ने एथलीट्स से दूरी बना ली है। विश्व निकाय ने भारतीय एथलीट्स की सुरक्षा को लेकर भी मीटिंग की है और एथलीट्स को पूरी तरह से समर्थन देने का ऐलान भी किया है। इस बीच भारतीय पहलवानों को जंतर-मंतर के प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया है। पहलवानों ने हरिद्वार पहुंचकर मेडल्स को गंगा में बहाने का प्रयास किया लेकिन किसान नेताओं की अपील पर ऐसा नहीं किया।

संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून से करेगा देशव्यापी प्रदर्शन

इसी बीच नए डेवलपमेंट के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान कर दिया है कि वह पहलवानों के समर्थन में 1 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है। उनकी मांग है कि हर हाल में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा स्टेटमेंट में कहा गया है कि वे ट्रेड यूनियन, महिलाओं और स्टूडेंट्स को भी प्रदर्शन से जोड़ेंगे ताकि भारत की महिला पहलवानों को न्याय दिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi USA Tours: सैन फ्रांसिस्को में बोले राहुल गांधी- 'लोगों को लगता है पीएम मोदी भगवान को भी समझा लेंगे'- Watch Video

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट