Rahul Gandhi USA Tours: सैन फ्रांसिस्को में बोले राहुल गांधी- 'लोगों को लगता है पीएम मोदी भगवान को भी समझा लेंगे'- Watch Video

Published : May 31, 2023, 09:49 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 09:55 AM IST
rahul gandhi usa

सार

अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi USA Tours) ने सैन फ्रांसिस्को में पब्लिक मीटिंग की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात की है।

Rahul Gandhi USA Tours. अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने भारतीय समुदाय के लोगों, एक्टिविस्ट से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान खोली और कहा कि देश के लोगों को डराने और धमकाने का काम किया जा रहा है। संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि लोगों को पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि पीए मोदी को सब कुछ पता है और वे भगवान को भी समझा सकते हैं।

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला

अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि, उन्हें सब कुछ पता है। वे वैज्ञानिकों को विज्ञान समझा सकत हैं। वे भगवान को भी समझा सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि पीएम मोदी को भगवान से भी ज्यादा पता है। भारत में अलग-अलग भाषा, धर्म के लोग सदियों से एक साथ रहते आए हैं। मेरा मानना है कि ये सोच गलत है कि एक इंसान को सब कुछ पता है। यह एक तरह की बीमारी है। हमारे देश में कुछ समूह हैं जिन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। शायद भगवान से भी ज्यादा पता है।

 

 

 

 

 

 

10 दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिनों के अमेरिकी दौरे पर पहुंचे चुके हैं। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी लंदन दौरे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया था जिसे लेकर बीजेपी ने बड़ी आपत्ति जताई थी। वे अमेरिका में फिर से वहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपने पहले की कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी-आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नई संसद भवन का उद्घाटन किया गया है। राहुल ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत के मुसलमानों को लगता है कि उन पर ज्यादा हमले हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

देश के 150 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द: NMC को मिली खामियां, कहीं फैकल्टी नहीं तो कहीं मानक के बगैर पढ़ाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग