Nepal PM India Visit: 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Nepal PM Prachanda) 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

 

Manoj Kumar | Published : May 31, 2023 3:28 AM IST

Nepal PM India Visit. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में पदभार ग्रहण करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री 31 मई से 3 जून तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।

31 मई को दिल्ली पहुंच रहे नेपाल के प्रधानमंत्री

जानकारी के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानि 31 मई को दोपहर बाद 2.50 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अराइव करेंगे। गुरूवार को सुबर 10.30 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनकी यात्रा शुरू होगी। फिर दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में वे कई प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर में नेपाल के पीएम दोनों देशों के बीच एग्रीमेंट पर साइन करेंगे और संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट जारी करेंगे।

इन हस्तियों से मिलेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

गुरूवार को ही शाम करीब 4 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे। फिर वे राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। इन आधिकारिक मुलाकातों के बाद नेपाल के पीएम दूसरे दिन मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचेंगे और इसके बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। वे शनिवार को शाम करीब 4.20 बजे काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान पीएम नेपाल के साथ एक हाईलेवल डेलिगेशन भी मौजूद रहेगा।

पीएम मोदी के साथ नेपाल पीएम की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत-नेपाल के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जाएगी। उनकी यह यात्रा भारत के पड़ोसी प्रथम नीति के तहत हो रही है, जिसमें दोनों देशों के बीच पारंपरिक लेन-देन को बढ़ाने पर हाईलेवल मीटिंग होगी। यह यात्रा दोनों देशों के हित में है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें

PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में पीएम मोदी की बड़ी रैली, 1 महीने के जनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

 

Share this article
click me!