PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में पीएम मोदी की बड़ी रैली, 1 महीने के जनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और अजमेर में बड़ी रैली (Mega Rally Ajmer) को संबोधित करेंगे। इस दौरान लाखों बीजेपी कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं।

PM Modi Rajasthan Visit. केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूर होने पर बुधवार से देशव्यापी अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह एक तरह से 2024 के लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगा। जानकारी के अनुसार इस रैली में बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बुधवार से ही बीजेपी बड़े जनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश भी करने जा रही है।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे

Latest Videos

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं और इस उपलक्ष्य में बीजेपी एक महीने का बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान पूरे देश भर में चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरूआत राजस्थान से करने वाले हैं और इस रैली में केंद्र सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल पर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी।

पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग के अनुसार ने सरकार ने नौ साल तक समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जो कार्य किया है, उसे इस अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरूआत पीएम मोदी के राजस्थान रैली से किया जाएगा।

देशभर में बीजेपी की 51 बड़ी रैलियां होंगी

बीजेपी के अनुसार इस जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे देश में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके लिए 543 लोकसभा सीटों को 144 जोन में बांटा गया है। इस अभियान की जिम्मेदारी निभाने के लिए करीब 16 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं की फौज लगाई जा रही है।

मिस्ड कॉल कैंपेन के लिए जारी मोबाइल नंबर

बीजेपी ने इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आम जनता अपना समर्थन जता सकती है। बीजेपी ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 सालों में हुए भ्रष्टाचार का बोलबाला था लेकिन मोदी सरकार ने करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। यही वजह है विपक्ष निराश हो चुका है।

यह भी पढ़ें

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वंदे भारत' और 'सेमी हाई स्पीड' ट्रेनों को लेकर सीक्रेट डॉक्यूमेंट से बड़ा खुलासा, क्यों हो रही देरी?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM