
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर अहम फैसला किया है। रक्षा बंधन के दिन बहनें राखी बांधने के लिए भाई के घर जाती हैं। इसके चलते ट्रेनों में भीड़ रहती है। भीड़ कम करने और बहनों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने 106 एक्ट्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को बुधवार को दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर में चलाया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रा टिकट काउंटर चलाए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनों को भी सेवाओं में शामिल करने के लिए रखा जाएगा।
टिकट खरीदने के लिए करें डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए क्यूआर कोड-आधारित टिकट खरीदने के लिए डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप का उपयोग करें। यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड और ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात किए जाएंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.