नहीं थमा विवाद, दिल्ली की सड़कों पर लगे सांसद गंभीर लापता, लिखा- आपने कहीं देखा है

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला।पोस्टर पर लिखा है, 'क्या आपने गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है। गौतम गंभीर के प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक से गैरहाजिर रहने के बाद से लापता होने का विवाद खड़ा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2019 4:57 AM IST

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला। ये पोस्टर ITO इलाके में पेड़ों और दीवारों पर चस्पा किए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'क्या आपने गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है, आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था। तब से वो लापता हैं पूरी दिल्ली इन्हें खोज रही है। '

बैठक में न शामिल होने के बाद से बरपा है हंगामा 

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सांसद गौतम गंभीर को भी शामिल होना था, लेकिन वो इंदौर में थे। वो वहां खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच की कमेंट्री करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण के साथ जलेबी और पोहा खाते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर के प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक से गैरहाजिर रहने को लेकर हमला बोला था। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण पर सियासत करने की बात हो तो गौतम गंभीर हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन प्रदूषण से निपटने के उपायों की चर्चा में नहीं आए। 

गंभीर ने दिया था जवाब 

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक से गायब रहने पर सांसद गौतम गंभीर को ट्रोल किया गया। दिल्ली में तो उनके गायब होने के पोस्टर तक लग गए। इंदौर में उनका जलेबी खाते हुई फोटो भी वायरल हुई। कुछ देर बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स और आप को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप जी भर के गालियां दीजिए।

 

Share this article
click me!