
Mohalla Clinics updates: दिल्ली की जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलायी है। राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के पहले ही यहां चल रहे मोहल्ला क्लिनिक्स को बंद करने की मांग अब भाजपा नेता कर रहे हैं। मोहल्ला क्लिनिक, आम आदमी पार्टी का हेल्थ के क्षेत्र में ड्रीम प्रोजेक्ट था। नई सरकार आने के बाद बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandoliya) ने शुक्रवार को दिल्ली के Mohalla Clinics को भ्रष्टाचार का मॉडल बताते हुए इनकी तत्काल बंदी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आतिशी (Atishi) के घोटाले का हिस्सा थी।
सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा: अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली को लूटा है। ये लोग बेल पर बाहर हैं। Mohalla Clinics को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। जब दिल्ली सरकार की नगर निगम डिस्पेंसरियां हैं, जहां कुशल डॉक्टर और स्टाफ मौजूद हैं तो फिर ये क्लीनिक सिर्फ अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने के लिए खोले गए थे। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट एक भ्रष्टाचार मॉडल था, जहां सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने संकेत दिए हैं कि नई सरकार के गठन के बाद Mohalla Clinics की समीक्षा की जाएगी और इन्हें आरोग्य मंदिर (Arogya Mandir) में बदला जा सकता है।
बताया जा रहा है कि आरोग्य मंदिर में मोहल्ला क्लिनिक को बदलने के लिए पहले स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट तैयार करेगा। इसके पहले नई सरकार बनते ही स्वास्थ्य मंत्रालय Mohalla Clinics के भ्रष्टाचार आरोपों की जांच शुरू करेगा। फिर अपनी जांच रिपोर्ट के बाद मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया जाएगा और फिर Mohalla Clinics को Arogya Mandir के रूप में बदलकर इसे खोला जा सकता है।
BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में ऐतिहासिक 48 सीटों पर जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। AAP को इस चुनाव में करारा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता चुनाव हार गए। आतिशी ने अपनी सीट बचाई लेकिन आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें:
भारत में US बनेगा Crude Oil और Gas का बड़ा सप्लायर, डील हुई पक्की