सार
सीईसी राजीव कुमार के कार्यकाल में EVMs की निष्पक्षता, चुनावी डेटा रिलीज में देरी, और विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर सरकार के पक्ष में झुकाव के आरोप जैसे विवाद भी देखे गए।
Who will be new CEC: सीईसी राजीव कुमार रिटायर होने वाले हैं। देश के अगले Chief Election Commissioner (CEC) की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। पीएम मोदी के भारत लौटने के बाद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले पैनल की मीटिंग होगी। पीएम मोदी (PM Modi), केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस महत्वपूर्ण चयन समिति में शामिल हैं। सोमवार को यह मीटिंग प्रस्तावित है। दरअसल, नए मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में ही Bihar Election 2024 और Bengal-Tamil Nadu Election 2026 होना है।
Rajiv Kumar की विदाई, कौन बनेगा नया CEC?
वर्तमान CEC राजीव कुमार (Rajiv Kumar) मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। वे मई 2022 में इस पद पर नियुक्त हुए थे और अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े चुनावी प्रक्रियाओं की निगरानी कर चुके हैं।
राजीव कुमार का कार्यकाल: बड़े चुनाव और विवाद
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण चुनाव कराए गए। इनकी ही देखरेख में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024), जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir Assembly Election) (पहली बार एक दशक बाद), राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022), कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Karnataka और Telangana Elections 2023), मध्य प्रदेश व राजस्थान विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh और Rajasthan Elections 2023), झारखंड विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2024) हुए हैं।
- FASTag Rules 2025: नए नियमों से टोल पर सख्ती, ब्लैकलिस्ट और लो बैलेंस गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री
- ट्रंप का 'Reciprocal Tariffs' पोस्ट, PM मोदी की यात्रा से पहले बड़ा संकेत?
हालांकि, सीईसी राजीव कुमार के कार्यकाल में EVMs (Electronic Voting Machines) की निष्पक्षता, चुनावी डेटा रिलीज में देरी, और विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर सरकार के पक्ष में झुकाव के आरोप जैसे विवाद भी देखे गए। राजीव कुमार के कार्यकाल में Congress और AAP (Aam Aadmi Party) ने कई बार चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। हालांकि, CEC राजीव कुमार ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और कोई भी गलती सिस्टम में स्वीकृत नहीं होती।
EVM Hacking का मुद्दा: विपक्ष ने आरोप लगाया कि EVMs को हैक किया जा सकता है। हालांकि, राजीव कुमार ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा, "EVMs पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी सत्यापित किया गया है।"
चुनावी डेटा रिलीज में देरी: कांग्रेस ने Haryana Election 2023 में चुनावी डेटा रिलीज में देरी को लेकर आपत्ति जताई थी।
AAP की नाराजगी: दिल्ली चुनाव से पहले, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव आयोग पर BJP के आगे "सरेंडर" करने का आरोप लगाया था।
नियुक्ति पैनल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार को
CEC की नियुक्ति पर SC में चुनौती नए CEC और Election Commissioners की नियुक्ति को लेकर Supreme Court (SC) में पहले से याचिकाएं लंबित हैं। नई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं जिसमें विपक्ष का आरोप है कि यह सरकार को अधिक नियंत्रण देता है। संयोग से SC में इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी है यानी ठीक उसी दिन जब राजीव कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
राजीव कुमार की Retirement Plans: Himalayas में शांति की तलाश
जनवरी में Delhi Election की घोषणा करते समय, राजीव कुमार ने रिटायरमेंट के बाद अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा था: मैं खुद को कुछ महीनों के लिए डिटॉक्सीफाई (Detoxify) करूंगा, हिमालय (Himalayas) जाऊंगा और शांति से रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वे अल्पसंख्यक और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा में नया Income Tax bill 2025 पेश: क्रिप्टो और डिजिटल एसेट्स पर स्पष्ट नियम