भाजपा सांसद गंभीर ने क्यों कहा, मुझे गाली देने से प्रदूषण कम होगा तो जी भर के गालियां दीजिए

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक से गायब रहने पर सांसद गौतम गंभीर को ट्रोल किया गया। दिल्ली में तो उनके गायब होने के पोस्टर तक लग गए। इंदौर में उनका जलेबी खाते हुई फोटो भी वायरल हुई। कुछ देर बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स और आप को जवाब दिया। 
 

नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक से गायब रहने पर सांसद गौतम गंभीर को ट्रोल किया गया। दिल्ली में तो उनके गायब होने के पोस्टर तक लग गए। इंदौर में उनका जलेबी खाते हुई फोटो भी वायरल हुई। कुछ देर बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स और आप को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप जी भर के गालियां दीजिए।

कैसे शुरू हुआ विवाद
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसद की स्थायी समिति की बैठक होनी थी, लेकिन उसमें 29 में से सिर्फ 4 सांसद पहुंचे। बैठक रद्द करनी पड़ी, लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर की पोहा जलेबी खाने की तस्वीर वायरल होने लगी। आप ने भी गौतम गंभीर की पोहा जलेबी खाने की तस्वीर पोस्ट कर निशाना साधा है।

आप ने गंभीर पर साधा निशाना

संसद की स्थायी समिति में बैठक में सांसद गौतम गंभीर को भी बुलाया गया था, लेकिन एक दिन पहले ही वीवीएस लक्ष्मण ने जलेबी खाते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने कहा इंदौर में दिन की एक अच्छी शुरुआत। तस्वीर में गौतम गंभीर भी थे। जलेबी खाने की तस्वीर पोस्ट कर आप ने लिखा, दिल्ली वायु प्रदूषण से परेशान है और गौतम गंभीर इंदौर में मस्ती कर रहे हैं। सांसदों को दिल्ली आना चाहिए था, लेकिन किसी के नहीं आने पर बैठक रद्द करनी पड़ी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत