Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दूभर- जानें कितना बढ़ गया पॉल्यूशन का लेवल

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने करीब 31 स्थानों पर दिवाली की रात साउंड पॉल्यूशन का डाटा तैयार किया है। इसमें करोल बाग सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण रहा जबकि नजफगढ़ में सबसे कम रहा।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 14, 2023 1:46 AM IST

Delhi AQI Updates. दिल्ली में फिर वायु प्रदूषण बढ़ गया है। मंगलवार की सुबह दिल्ली में हवा की क्वालिटी फिर से पूअर की कैटेगरी में आ गई है। पिछले दिनों बारिश की वजह से कुछ राहत मिली थी लेकिन दिवाली के बाद से प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिसकी वजह से सांस लेना भी दूभर हो गया है।

Delhi AQI: क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार सुबह Delhi AQI का लेवल 450 तक पहुंच गया है। आईटीओ का एक्यूआई 432, पंजाबी बाग का 415, आनंद विहार 360 और आरके पूरम इलाके में एक्यूआई 422 के लेवल पर है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण का यह स्तर बना रह सकता है और कोहरा भी छाना शुरू हो गया है। हालात यह हो गए हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में लोगों ने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है और घरों में ही कैद हो गए हैं। लोगों का मानना है कि दिल्ली में सुबह के समय सबसे ज्यादा खराब स्थिति रहती है जिसकी वजह से बाहर निकलना बंद कर दिया गया है।

 

 

पिछले साल से ज्यादा बढ़ गया दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आंकलन है कि नेशनल कैपटिल टेरेटर में पिछले साल से ज्यादा प्रदूषण हो गया है। पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि दिवाली के बाद औसत पीएम 10 की सांद्रता 332 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से बढ़कर 430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक तक पहुंच गई है। हालांकि 2021 में यह और भी ज्यादा यानि करीब 748 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक रही। दिल्ली के अलीपुर, पटपड़गंज, नजफगढ़ और ओखला के अलावा दूसरे स्थानों पर प्रदूषण ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी झारखंड की दो दिवसीय यात्रा पर कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरूआत, किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त करेंगे जारी

Share this article
click me!