दिल्ली-NCR में खतरनाक H3N2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ रहे केस, एक्सपर्ट्स बोले-बच्चों से बुजुर्ग तक रहें alert

शरीर में दर्द और सिरदर्द के रूप में सांस नली में बहुत सारे संक्रमण हो रहे हैं। अधिकतर मामले इन्फ्लुएंजा A, H3N2, H1N1 या इस तरह के संक्रमण फैलाने वाले वायरस के सामने आ रहे हैं।

Dheerendra Gopal | / Updated: Jan 03 2023, 06:30 AM IST

H3N2 influenza cases: कोरोना के बाद अब दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में खतरनाक संक्रामक रोग पांव पसार रहा है। यह हर आयुवर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। डॉक्टर्स ने इसको लेकर चिंता जताई है और आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने का खतरा जताया है। मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में इस संक्रमण का खतरा है।

क्या बताया डॉक्टर्स ने?

Latest Videos

डॉक्टर्स ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के अलावा H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि देखी गई है। यह संक्रमण बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। अपोलो अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस चटर्जी ने कि हाल के अधिकांश संक्रमणों में इन्फ्लुएंजा का क्लिनिकल टेस्ट किया गया है। पिछले दो हफ्तों में बुखार, खांसी, बहती / अवरुद्ध नाक, शरीर में दर्द और सिरदर्द के रूप में सांस नली में बहुत सारे संक्रमण हो रहे हैं। अधिकतर मामले इन्फ्लुएंजा A, H3N2, H1N1 या इस तरह के संक्रमण फैलाने वाले वायरस के सामने आ रहे हैं।

क्या करें Influenza A, H3N2, H1N1 संक्रमण से बचा जा सके?

डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि डायबिटिज और फेफड़ों की समस्या अगर किसी में पहले से है तो उन लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। फेफड़ों की समस्याओं वाले लोग, हृदय रोगी, मधुमेह रोगी, बुजुर्ग और प्रतिरक्षा में अक्षम लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। डायट में इम्युनिटी को मजबूत करने वाली चीजों को शामिल करना चाहिए। जितना हो सके, मौसम के अनुकूल ही सावधानी भी बरतें, संक्रमण के शिकार लोगों के संपर्क में न रहें या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। 
इसके अलावा मास्क पहनने और हाथ धोना चाहिए।

बच्चों में अधिक फैल सकता

पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर यूनिट मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. चंद्र शेखर सिंघा ने बताया कि एच3एन2 से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। इन्फ्लुएंजा वायरस का संक्रमण कभी कभी खतरनाक भी हो सकता है। H3N2 संक्रमण इन्फ्लुएंजा ए वायरस का एक प्रकार है। इस सीजन में हम एच3एन2 संक्रमण के कई मामले देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वायरस पांच साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित करते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!