दिल्ली-NCR में खतरनाक H3N2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ रहे केस, एक्सपर्ट्स बोले-बच्चों से बुजुर्ग तक रहें alert

शरीर में दर्द और सिरदर्द के रूप में सांस नली में बहुत सारे संक्रमण हो रहे हैं। अधिकतर मामले इन्फ्लुएंजा A, H3N2, H1N1 या इस तरह के संक्रमण फैलाने वाले वायरस के सामने आ रहे हैं।

Dheerendra Gopal | / Updated: Jan 03 2023, 06:30 AM IST

H3N2 influenza cases: कोरोना के बाद अब दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में खतरनाक संक्रामक रोग पांव पसार रहा है। यह हर आयुवर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। डॉक्टर्स ने इसको लेकर चिंता जताई है और आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने का खतरा जताया है। मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में इस संक्रमण का खतरा है।

क्या बताया डॉक्टर्स ने?

डॉक्टर्स ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के अलावा H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि देखी गई है। यह संक्रमण बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। अपोलो अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस चटर्जी ने कि हाल के अधिकांश संक्रमणों में इन्फ्लुएंजा का क्लिनिकल टेस्ट किया गया है। पिछले दो हफ्तों में बुखार, खांसी, बहती / अवरुद्ध नाक, शरीर में दर्द और सिरदर्द के रूप में सांस नली में बहुत सारे संक्रमण हो रहे हैं। अधिकतर मामले इन्फ्लुएंजा A, H3N2, H1N1 या इस तरह के संक्रमण फैलाने वाले वायरस के सामने आ रहे हैं।

क्या करें Influenza A, H3N2, H1N1 संक्रमण से बचा जा सके?

डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि डायबिटिज और फेफड़ों की समस्या अगर किसी में पहले से है तो उन लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। फेफड़ों की समस्याओं वाले लोग, हृदय रोगी, मधुमेह रोगी, बुजुर्ग और प्रतिरक्षा में अक्षम लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। डायट में इम्युनिटी को मजबूत करने वाली चीजों को शामिल करना चाहिए। जितना हो सके, मौसम के अनुकूल ही सावधानी भी बरतें, संक्रमण के शिकार लोगों के संपर्क में न रहें या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। 
इसके अलावा मास्क पहनने और हाथ धोना चाहिए।

बच्चों में अधिक फैल सकता

पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर यूनिट मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. चंद्र शेखर सिंघा ने बताया कि एच3एन2 से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। इन्फ्लुएंजा वायरस का संक्रमण कभी कभी खतरनाक भी हो सकता है। H3N2 संक्रमण इन्फ्लुएंजा ए वायरस का एक प्रकार है। इस सीजन में हम एच3एन2 संक्रमण के कई मामले देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वायरस पांच साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित करते हैं।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार