दिल्ली में बाढ़ का खतरा: सड़कों पर आया यमुना का पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें किन सड़कों से रहना है दूर

Published : Jul 13, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 10:20 AM IST
Delhi Flood photo

सार

दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ (Delhi Flood) का पानी भर गया है। इसके चलते कई सड़कें बंद कर दी गईं हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना नदी का पानी (Yamuna water level) गुरुवार सुबह रिकॉर्ड 208.48 मीटर तक पहुंच गया। इसके चलते दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया है। पानी यमुना के पास की सड़कों पर भर गया है। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़ना जारी है। फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर से अधिक ऊपर है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार सुबह अपनी एडवाइजरी में कहा कि निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। कृपया किसी भी असुविधा से बचने के लिए सलाह का पालन करें।

 

 

अपनी दूसरी एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कॉमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही को रेगुलेट किया जाएगा। लोगों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सलाह का पालन करना चाहिए।

 

 

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि राजघाट से निजामुद्दीन कैरिज वे तक आईपी फ्लाईओवर के पास सीवर का पानी भर गया है। इसके चलते रिंग रोड पर यातायात प्रभावित हो रहा है। लोग इस सड़क पर यात्रा करने से बचें। इसकी जगह शांति वन, राजघाट, जेएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग के रास्ते जा सकते हैं।

बाढ़ के चलते इन सड़कों पर यातायात हुआ प्रभावित

1-आउटर रिंग रोड (रोहिणी से ISBT)- इस सड़क पर ट्रैफिक को सिर्फ GTK रोड की ओर जाने दिया जा रहा है।

2- GTK रोड से ISBT (सोनिपत की ओर से)- गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसे दूसरी साइड पर डायवर्ट किया गया है।

3- GTK रोड से आजादपुर अंडर मुकारबा चौक फ्लाइओवर- ट्रैफिक को रोहिणी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

4-सिंघु बॉर्डर- ट्रैफिक को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।

5- मुकारबा चौक- पीरागाही चौक और नरेला की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।

6- भलस्वा- पीरागाही और नरेला को ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।

7- हरियाणा और पंजाब से आने वाले पैसेंजर बसों को सिंघु बॉर्डर पर रोका जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली: 208.48 मीटर के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा यमुना का जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी, हजारों लोगों को खाली करना पड़ा घर

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: उत्तराखंड सहित मप्र-यूपी और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS