दिल्ली में भयंकर आग: चार मंजिला बिल्डिंग में आग से 6 लोगों की मौत, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

दिल्ली के पीतमपुरा एरिया में एक चार मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई, जिसमें अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। 1 गंभीर तौर पर झुलसे व्यक्ति को हॉस्पिटल भेजा गया है।

 

Delhi Pitampura Fire. दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। आग लगने का कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है।

गुरूवार रात की है आग लगने वाली घटना

Latest Videos

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार की रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह आग चार मंजिला बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर लगी थी और तीनों मंजिलों पर धुआं फैल गया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 7 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और सभी को आनन-फानन में नजदीक के बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। मरने वालों में 4 महिलाएं हैं।

शार्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है और उपर की तीनों मंजिल पर लोग रहते हैं। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बिल्डिंग स्टील कारोबारी के नाम पर है। घटना के वक्त बिल्डिंग का मालिक वहां मौजूद नहीं था। यह भी बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो परिवार के लोग हैं। वे सभी इस बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। सभी की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भेजा धमकी भरा मैसेज, कहा- CM योगी आदित्यनाथ को कोई नहीं बचा पाएगा

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara