दिल्ली में भयंकर आग: चार मंजिला बिल्डिंग में आग से 6 लोगों की मौत, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Published : Jan 19, 2024, 08:19 AM IST
Khandwa News Massive fire broke out in an illegal gas cylinder house

सार

दिल्ली के पीतमपुरा एरिया में एक चार मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई, जिसमें अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। 1 गंभीर तौर पर झुलसे व्यक्ति को हॉस्पिटल भेजा गया है। 

Delhi Pitampura Fire. दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। आग लगने का कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है।

गुरूवार रात की है आग लगने वाली घटना

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार की रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह आग चार मंजिला बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर लगी थी और तीनों मंजिलों पर धुआं फैल गया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 7 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और सभी को आनन-फानन में नजदीक के बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। मरने वालों में 4 महिलाएं हैं।

शार्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है और उपर की तीनों मंजिल पर लोग रहते हैं। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बिल्डिंग स्टील कारोबारी के नाम पर है। घटना के वक्त बिल्डिंग का मालिक वहां मौजूद नहीं था। यह भी बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो परिवार के लोग हैं। वे सभी इस बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। सभी की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भेजा धमकी भरा मैसेज, कहा- CM योगी आदित्यनाथ को कोई नहीं बचा पाएगा

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला