प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को समझाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर, उल्टा उन्ही के खिलाफ लगने लगे नारे

Published : Nov 05, 2019, 11:05 AM ISTUpdated : Nov 05, 2019, 01:31 PM IST
प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को समझाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर, उल्टा उन्ही के खिलाफ लगने लगे नारे

सार

तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में पुलिस हेडक्वार्टर के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जवानों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधी है।  

नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद पुलिसवाले हेडक्वार्टर के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें काम पर वापस भेंजने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें हमने अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को पूरा करने की जरूरत है। हम से यह अपेक्षा की जाती है कि हम कानून के रक्षक राजधानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखे।

सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर हुई थी पुलिसवाले की पिटाई

साकेत कोर्ट के बाहर एक सिपाही बाइक से जा रहा था। रास्ते में कुछ वकील मिल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकीलों ने पुलिसवाले को पीटना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

"

 

आईपीएस भी कर रहे विरोध
वकीलों के विरोध में आईपीएम भी उतर आए हैं। अरुणाचल प्रदेश के डीआईजीपी मधुर वर्मा ने साकेत के बाहर की घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमें माफ करें, हम पुलिस हैं, हमारा कोई परिवार नहीं है, हमारे लिए कोई मानवाधिकार नहीं हैं।

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान