प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को समझाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर, उल्टा उन्ही के खिलाफ लगने लगे नारे

तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में पुलिस हेडक्वार्टर के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जवानों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधी है।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 5:35 AM IST / Updated: Nov 05 2019, 01:31 PM IST

नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद पुलिसवाले हेडक्वार्टर के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें काम पर वापस भेंजने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें हमने अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को पूरा करने की जरूरत है। हम से यह अपेक्षा की जाती है कि हम कानून के रक्षक राजधानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखे।

सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर हुई थी पुलिसवाले की पिटाई

Latest Videos

साकेत कोर्ट के बाहर एक सिपाही बाइक से जा रहा था। रास्ते में कुछ वकील मिल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकीलों ने पुलिसवाले को पीटना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

"

 

आईपीएस भी कर रहे विरोध
वकीलों के विरोध में आईपीएम भी उतर आए हैं। अरुणाचल प्रदेश के डीआईजीपी मधुर वर्मा ने साकेत के बाहर की घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमें माफ करें, हम पुलिस हैं, हमारा कोई परिवार नहीं है, हमारे लिए कोई मानवाधिकार नहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |