सुशील कुमार पर पुलिस ने घोषित किया 1 लाख का इनाम: जानिए ओलंपिक चैंपियन से मोस्ट वांटेड बनने की कहानी

Published : May 17, 2021, 10:15 PM IST
सुशील कुमार पर पुलिस ने घोषित किया 1 लाख का इनाम: जानिए ओलंपिक चैंपियन से मोस्ट वांटेड बनने की कहानी

सार

दिल्ली. सुशील कुमार....देश का एकमात्र एथलीट जिसने आजादी के बाद व्यक्तिगत तौर पर दो ओलंपिक पदक जीते। सुशील कुमार फ्री स्टाइल रेसलर यानी पहलवान हैं, उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता था। लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल उलट हैं। 

नई दिल्ली. सुशील कुमार....देश का एकमात्र एथलीट जिसने आजादी के बाद व्यक्तिगत तौर पर दो ओलंपिक पदक जीते। सुशील कुमार फ्री स्टाइल रेसलर यानी पहलवान हैं, उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता था। लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल उलट हैं। जिस सुशील कुमार को देश के युवा प्रेरणा मानकर ओलंपिक में जाने के सपने देखते थे, उसकी दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है। यहां तक की इनाम घोषित किया गया है। आईए जानते हैं एक ओलंपिक चैंपियन के मोस्ट वांटेड बनने की पूरी कहानी

क्या है मामला?
मामला इसी महीने का है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या हुई। राणा के साथ कई पहलवानों ने मारपीट की। यह तब तक की गई, जब तक राणा की मौत नहीं हो गई। लेकिन सवाल ये है कि इन सबसे सुशील कुमार का क्या वास्ता। दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार भी पहलवानी के गुर सीखते हैं। ऐसे में उनका नाम इस हत्याकांड में जुड़ा।

सुशील कुमार पर क्या हैं आरोप?
सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने द्वेष के चलते अपने जूनियर पहलवान सागर राणा की हत्या करवाई। राणा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुशील को यह डर था कि छत्रसाल स्टेडियम से निकलकर राणा उनसे ज्यादा सफल ना हो जाए। इसी की वजह से सागर राणा की हत्या की साजिश रची गई। 

पुलिस के मुताबिक, राणा के साथ जब मारपीट की गई और उसकी हत्या हुई, उस वक्त सुशील कुमार और उनके साथी वहीं, मौजूद थे। ऐसे में चश्मदीदों और सीसीटीवों की जांच के बाद पहलवान सागर की हत्या में सुशील कुमार को आरोपी बनाया गया। अब दिल्ली पुलिस को सुशील कुमार की तलाश है।

पुलिस ने इनाम किया घोषित
दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस को शक था कि सुशील कुमार देश छोड़कर भाग सकते हैं। दिल्ली पुलिस लगातार सुशील कुमार की तलाश कर रही है। उनके ठिकानों पर छापेमारी भी हो रही है। इसके बावजूद सुशील कुमार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। ऐसे मे पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा उनके सहयोगी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

विवादों से पहले भी रहा नाता
यह पहला मौका नहीं है, जब सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले उनपर जूनियर पहलवान नरसिंह यादव को साजिश करने और डोप टेस्ट में फंसाने का आरोप लगा था। नरसिंह यादव रियो ओलंपिक में भाग भी नहीं ले सके थे। नियमों के मुताबिक, सुशील कुमार की जगह नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए कुश्ती महासंघ ने भेजा था जिसका विरोध सुशील कुमार कर रहे थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली