ISIS का बहुत बड़ा प्लान Expose: 3 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, कोई इंजीनियर-कोई कर रहा था पीएचडी

आतंकी संगठन ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। NIA ने उसके सिर पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा था।

 

नई दिल्ली। आतंक विरोध अभियान में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। NIA (National Investigation Agency) को जिन तीन आतंकियों की तलाश थी उनको अरेस्ट कर लिया है। एक वांटेड शाहनवाज उर्फ सैफी उज्जमा को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को यूपी से अरेस्ट किया गया है। दोनों अरेस्ट किए गए संदिग्ध, शाहनवाज के सहयोगी हैं।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को शाहनवाज के लोकेशन के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई कर शाहनवाज को दक्षिण पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। शाहनवाज से पूछताछ की जा रही है। उससे मिली जानकारी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, एनआईए ने रिजवान और अशरफ को क्रमशः उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुरादाबाद से अरेस्ट किया।

Latest Videos

कोई इंजीनियर तो कोई रिसर्च स्कॉलर

शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। शाहनवाज ने माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है। उसे विस्फोटकों का खासा ज्ञान है। मोहम्मद अरशद वारसी भी झारखंड का रहने वाला है। वह अलीगढ़ विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया था। इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से डॉक्टरेट कर रहा था। मोहम्मद रिज़वान अशरफ ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।

आईईडी बनाने के सामान बरामद
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बताया है कि आंतकियों का यह मॉड्यूल उत्तर भारत में आतंकी वारदात करने की योजना बना रहा था। इन्हें विदेश में बैठे हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले संदिग्ध सामान सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहे आतंकी

NIA को ऐसी सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन ISIS दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए स्लीपर सेल के तीन आतंकियों (शाहनवाज,अब्दुल्ला और रिजवान) को एक्टिव किया गया है। इसके बाद NIA ने तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। ये IS (Islamic State) के स्लीपर सेल मॉड्यूल के हिस्सा हैं। इन्हें बड़ा आतंकी हमला करने का टास्क दिया गया है। शाहनवाज की गिरफ्तार के बाद दोनों अन्य को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस हिरासत से भाग गया था मोहम्मद शाहनवाज

दिल्ली पुलिस ने जिस मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया है उसे पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात पकड़ा था। वह बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के लिए ले जाए जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts