अनएकेडमी टीचर ने भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद गौरी से की पीएम मोदी की तुलना, देखें वीडियो

Published : Oct 02, 2023, 08:32 AM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 08:46 AM IST
Awadh Ojha

सार

अनएकेडमी के टीचर अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद गौरी से किया है। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन नरेंद्र मोदी का महल होगा।

नई दिल्ली। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के टीचर अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद गौरी से किया है। उन्होंने कहा है कि नया संसद भवन नरेंद्र मोदी का महल होगा। अवध ओझा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में अवध ओझा कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि मोहम्मद गौरी की भी कोई संतान नहीं थी। नया संसद भवन मोदी का महल होगा।

 

 

गौरतलब है कि करीब एक महीना पहले अनएकेडमी के एक अन्य टीचर करण सांगवान ने छात्रों को पढ़ाते-पढ़ाते विवादित बातें की थीं। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बातें छात्रों से कही थी। शिक्षक ने कहा था, "एक चीज याद रखना। अगली बार जब भी अपना वोट दो, किसी पढ़े-लिखे इंसान को अपना वोट देना ताकि ये सबकुछ जीवन में दुबारा न झेलना पड़े। ठीक है। चलो। अगली बार ध्यान रखिएगा। ऐसे इंसान को चुनें जो पढ़ा-लिखा हो। जो समझ सके चीजों को। वैसे इंसान को ना चुनें जिसे सिर्फ बदलना आता हो। नाम चेंज करना आता हो। आप अपना फैसला ठीक तरह से लें।"

कौन था मोहम्मद गौरी

मोहम्मद गौरी अफगानिस्तान से था। उसने भारत पर आक्रमण किया था और कत्लेआम कर लूटपाट की थी। उसने भारत में तुर्क साम्राज्य स्थापित किया था। वह भारत में लूटपाट के साथ ही इस्लामी साम्राज्य के विस्तार के लिए भी आया था। उसने 1175 में मुल्तान पर पहला हमला किया था। गौरी ने 1178 में गुजरात पर आक्रमण किया था। इस लड़ाई में उसे मूलराज द्वितीय ने हराया था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया