राजस्थान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, किया 7000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चितौड़गढ़ पहुंचे। उन्होंने लगभग 7,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर आए हैं। वह पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग 7,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

पीएमओ के मुताबिक, गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का लोकार्पण पीएम ने किया। करीब 4500 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन का निर्माण कराया जा रहा है। पीएम ने आबू रोड में एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडरों का वितरण करेगा। हर वर्ष लगभग 0.75 मिलियन किलोमीटर तक सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को चलाने से प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अजमेर बॉटलिंग प्लांट IOCL में अतिरिक्त भंडारण का उद्घाटन किया।

Latest Videos

फोर लेन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने  एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क का लोकार्पण किया। इसका निर्माण 1480 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। यह परियोजना कोटा और झालावाड़ जिलों से खदानों की उपज के परिवहन को आसान बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा सवाई माधोपुर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) को दो लेन से चार लेन तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी गई। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

रेलवे परियोजनाओं में चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन और कोटा-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं 650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की गई हैं। इससे क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। वे राजस्थान में ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।

प्रधानमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण किया। नाथद्वारा संत वल्लभाचार्य द्वारा प्रचारित पुष्टिमार्ग के लाखों अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नाथद्वारा में एक आधुनिक 'पर्यटक व्याख्या एवं सांस्कृतिक केंद्र' विकसित किया गया है, जहां पर्यटक श्रीनाथजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कोटा के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया।

मध्य प्रदेश में भी करीब 20 हजार करोड़ की परियोजना

राजस्थान के दौरे के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। वह 1880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। इन घरों को करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा।

पीएम मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह कैंपस में हॉस्टल और अन्य बिल्डिंग्स की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएम, उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित विभिन्न परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें:

खूनी बना रहा PUBG: पाकिस्तान में गेम की लत में चार लड़कियों की बर्बरतापूर्वक हत्या, पबजी कॉस्ट्यूम के लिए किशोर 70 हजार लेकर फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'