एमटीएनएल के नाम व LOGO से हो रही साइबर ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, इन बातों का रखें विशेष ध्यान...

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि एमटीएनएल के नाम व लोगो को प्रयोग करके लोगों से ठगी की जा रही है।

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एमटीएनएल (MTNL) की फर्जी तस्वीर ट्वीट कर बताया कि किस तरह से महानगर टेलीफोन संचार निगम के नाम व उसके लोगो का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी किसी को शेयर न करने की सलाह दी है। इसमें बताया गया है कि एमटीएनएल व्हाट्सअप के माध्यम से केवाईसी का सत्यापन नहीं करता है। साथ ही दिए जा रहे लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई है ताकि ऐसा न हो कि यूजर गलती से संदिग्ध एप डाउनलोड कर लें और उनकी सारी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच जाए।

कैसे किया जा रहा फ्राड
फर्जी व्हाट्सएप संदेश की तस्वीर ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि एमटीएनएल के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर फिशिंग की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। पुलिस ने ट्वीट में कहा कि ठग ग्राहकों के मोबाइल सिम और आधार कार्ड के ई-केवाईसी के नाम पर गोपनीय जानकारियां ले रहे हैं। फर्जी मैसेज में सिम और आधार कार्ड ई-केवाईसी ने नाम पर लोगों की निजी जानकारियां ठग लेते हैं। फिर वे बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर सकते हैं। इसलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कोई भी जानकारी नहीं देनी चाहिए। व्हाट्सअप मैसेज पर तो बिल्कुल भी नहीं।

Latest Videos

क्या है एमटीएलएल
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) संचार मंत्रालय के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। ऑनलाइन डेटा पोर्टल स्टेटिस्टा के मुताबिक जून 2021 तक दिल्ली में एमटीएनएल के 21.5 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर थे। मुंबई में 10 लाख से अधिक एमटीएनएल जीएसएम उपयोगकर्ता हैं। डेटा उल्लंघन और इसके नाम पर धोखाधड़ी इसके उपयोगकर्ताओं को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए ऐसे संदिग्ध संदेशों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। 

इस तरह से साइबर फ्राड से बचें

भारत में इंटरनेट यूजर्स
आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2021 तक भारत में दो वर्ष और उससे अधिक आयु के 646 मिलियन सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं। साइबर सुरक्षा की जानकारी न होने से वे आसानी से साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। 2018 और 2021 के बीच सरकार द्वारा दर्ज किए गए साइबर अपराध और धोखाधड़ी की घटनाओं की संख्या में 5 गुना से अधिक का उछाल आया था। केंद्र और राज्यों ने साइबर सेल की स्थापना की है और पुलिस अधिकारी नियमित रूप से जागरूकता पैदा कर रहे हैं। साइबर धोखाधड़ी की सूचना या साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की जानकारी कोई भी नागरिक हेल्पलाइन 1930 पर दे सकता है।

 

यह भी पढ़ें

बारिश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा.. बुला ली दिल्ली पुलिस, घटना के बारे जानकर हर कोई रह दंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार