कोरोना से जंग में वॉरियर अमित की मौत, केजरीवाल सरकार ने किया सम्मान, परिवार को देंगे 1 करोड़ रु. की सहायता

COVID-19 से दिल्ली पुलिस में तैनात 31 साल के कॉन्स्टबेल अमित राणा की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। जिसके बाद आज केजरीवाल सरकार ने कांस्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 11:24 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की मौत हो गई थी। COVID-19 से दिल्ली पुलिस में यह पहली मौत है। 31 साल के कॉन्स्टबेल अमित राणा की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। बुधवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दुख जताया और उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है। 

शहादत को नमनः केजरीवाल 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।''

सिपाही अमित की शहादत हमेशा याद रहेगी: उप राज्यपाल 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस के युवा जांबाज सिपाही अमित की कोरोना वायरस से मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ उसकी शहादत हमेशा याद रहेगी। बैजल ने गुरुवार को ट्वीट किया, “जाबांज सिपाही अमित की मृत्यु का समाचार सुनकर हार्दिक पीड़ा हुई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में उसकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।”

सोमवार तक नहीं दिखे थे कोई लक्षण 

अमित को कोरोनो के सोमवार शाम तक कोई लक्षण नहीं दिखे थे। सोमवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और बुखार हुआ। जिसके बाद अमित को राममनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। 

भरत नगर थाने में थे तैनात 

अमित उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भरत नगर थाने में तैनात थे। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें 9 अब तक ठीक हो चुके हैं। 

Share this article
click me!