विदेश से घर वापसी : गर्भवती महिलाएं, छात्र और वृद्ध नागरिक भारत सरकार की प्राथमिकता में

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे नागरिकों को भारत लाने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दिया है। इसी के तहत पहले चरण में अन्य देशों में फंसे करीब 14,800 लोगों को वापस लाने के लिए अगले एक हफ्ते में 64 उड़ानें संचालित की जाएंगी। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 8:27 AM IST

वॉशिंगटन. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे नागरिकों को भारत लाने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दिया है। इसी के तहत पहले चरण में अन्य देशों में फंसे करीब 14,800 लोगों को वापस लाने के लिए अगले एक हफ्ते में 64 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन फ्लाइट्स से अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को वापस लाया जाएगा।

अमेरिका से भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया पहले चरण 9 से 15 मई तक फ्लाइटें संचालित करेगी। ये भारत के विभिन्न शहरों में आएगी।  

प्रेग्नेंट महिलाएं, छात्र सरकार की प्राथमिकता में
दरअसल, सरकार इस चरण में सीमित लोगों को ला रही है। ऐसे में सरकार की प्राथमिकता में विदेशों में फंसी गर्भवती महिलाएं, छात्र, वृद्धजन और ऐसे लोग हैं जिनके वीजा की अवधि भी खत्म होने के कगार पर है। 

यात्रियों से लिया जाएगा किराया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेशों में फंसे नागरिक भारत के जिस शहर तक आएंगे, उनसे किराया लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय विदेशों में फंसे नागरिकों की डिटेल एयर इंडिया को देगी। एयर इंडिया के अफसर नागरिकों से संपर्क कर टिकट बुकिंग या पैमेंट के बारे में बताएंगे। 

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
विदेशों से भारतीय नागरिक लाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हर फ्लाइट में सिर्फ 200-300 यात्रियों को लाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की फ्लाइट से बैठने से पहले जांच भी की जाएगी। सिर्फ उन्हीं लोगों को लाया जाएगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। 

नागरिकों को वापस लाने का ऐसा है प्लान

1-
पहले दिन 10 उड़ानें चलाईं जाएंगी, इनसे विदेश में फंसे करीब 2300 लोगों को वापस लाया जाएगा। ये उड़ानें अमेरिका, फिलीपींस, सिंगापुर, बांग्‍लादेश, यूएई, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर, ओमन, बहरीन और कुवैत जाएंगी।

2- दूसरे दिन 9 देशों से करीब 2050 भारतीय भारत लाए जाएंगे। ये फ्लाइटें चेन्नई, कोच्चि, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली पहुंचेंगी। इसके अगले यानी तीसरे दिन यूएस, मिडिल ईस्‍ट, यूरोप, साउथ ईस्‍ट एशिया के 13 देशों से नागरिकों को वापस लाएंगी। ये उड़ानें मुंबई, कोच्चि, लखनऊ और दिल्ली आएंगी। 

3- चौथे दिन सरकार अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई समेत 8 देशों में उड़ानें भेजकर फंसे करीब 1,850 भारतीयों को वापस लाएगी।

Share this article
click me!