आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं।
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक मामले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1000 से अधिक लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इन सब के बीच स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में पीएम ने अधिकारियों से हर स्थितियों की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सबकी सुरक्षा और अच्छे सेहत की कामना की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की हैय़ हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं।
गृह मंत्रालय राज्य सरकार से लगातार कर रही संपर्क
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तड़के विशाखापत्तनम में एक निजी फर्म में गैस रिसाव के कारण मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक राहत उपाय प्रदान करने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति ने भी शोक जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
राहुल गांधी ने की मदद की अपील
राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है। राहुल ने कहा, 'मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करें। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जो किसी अपने को खो चुके हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों।'