जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही जांच, 20 आरोपी गिरफ्तार, 14 कोर्ट में पेश

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) की घटना की जांच में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी शामिल हो गई है। पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल और 5 तलवारें बरामद की गईं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2022 2:32 PM IST / Updated: Apr 17 2022, 08:05 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी शामिल हो गई है। अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल और 5 तलवारें बरामद की गईं हैं। 

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जहांगीरपुरी हिंसा की घटना की जांच कर रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हिंसा प्रभावित इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस को तैनात किया गया है। रविवार को 14 आरोपियों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दो मुख्य आरोपियों अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं, 12 को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी
दक्षिण दिल्ली में पुलिस ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी कर रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए ड्रोन फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस संकरी गलियों और छत को स्कैन कर रही है। एक ड्रोन को जसोला के ऊपर और दूसरे को जामिया नगर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया है। 2019 में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, या सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस इलाके में हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपियों में नहीं दिखा कानून का खौफ, कोर्ट ले जाते समय एक ने दिया फिल्म पुष्पा वाला पोज

जांच कर रही 10 टीमें
दिल्ली पुलिस की 10 टीमें मामले की जांच कर रही हैं। एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल से गोली चलाता दिखा। पुलिस को मौके से एक खोखा मिला है। गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी असलम है। पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के  स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र ने कहा कि पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने FIR में बताई हिंसा की कहानी, 4-5 लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों से बहस की, फिर शुरू हुआ पथराव

Share this article
click me!