स्वाती मालीवाल केस: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में लिया

आप सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। 

नई दिल्ली। आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीएम आवास से ही विभव कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली से बाहर हैं लेकिन उनके सीएम आवास में होने की सूचना पर उन्हें वहीं से हिरासत में लिया गया है। विभव कुमार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

विभव के ईमेल का आईपी एड्रेस भी किया था ट्रैक  
केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। उन्हें पहले जानकारी मिली थी कि विभव दिल्ली से बाहर हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से सीएम आवास में होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी और उन्हें लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां आप के लीगल सेल प्रमुख भी पहुंच गए लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। विभव ने जिस ईमेल से पुलिस को मैसेज किया था उसका आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया गया।

Latest Videos

13 मई को ही विभव के खिलाफ दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
स्वाती मालीवाल ने सीएम के पीए बिभव कुमार के खिलाफ 13 मई को ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से बिभव की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी और उनकी तलाश में टीमें भी लगाई गई थीं। स्वाती ने बिभव पर चेहरे, छाती और पेट पर हमला कर घायल करने के आरोप लगाए थे। मेडिकल जांच के बाद स्वाति के अंदरूनी चोट होने की बात सामने आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!