7 दशक के बाद दिल्ली पुलिस को मिला अपना घर, गृहमंत्री शाह ने किया उद्घाटन

Published : Oct 31, 2019, 03:21 PM IST
7 दशक के बाद दिल्ली पुलिस को मिला अपना घर, गृहमंत्री शाह ने किया उद्घाटन

सार

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नये भवन के उद्घाटन मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकि हमले में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के कर्मियों और बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एमसी शर्मा को श्रद्धांजलि दी। किया आश्वस्त, सरकार आतंरिक सुरक्षा मोदी सरकार की फर्स्ट लिस्ट में टॉप पर। 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिये सीमाओं पर निगरानी में सुधार और नकली नोट के खिलाफ मुहिम समेत कई कदम उठाये गये हैं। इस दौरान शाह ने कहा कि पुलिस की छवि में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

70 साल के बाद दिल्ली पुलिस को मिला अपना घर

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नये भवन का उद्घाटन मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को 7 दशक के बाद अपना घर मिला है। साथ ही उन्होंने सरदार पटेल की जयंती के दिन इसका उद्घाटन करने पर कहा कि यह गर्व की बात है।साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया। 

 

आंतरिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘आतंरिक सुरक्षा मोदी सरकार की फर्स्ट लिस्ट में टॉप पर है। सीमाओं पर सुरक्षा में सुधार और नकली नोट पर नकेल कसने के लिये हमने कई कार्य शुरू किये हैं।’’
इस दौरान शाह ने 2001 के संसद पर हुए आतंकि हमले में अपना जीवन कुर्बान करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों और बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एमसी शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

भवन से ज्यादा अहम हैं भावनाएं
अमित शाह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें पुलिस को सकारात्मक नजरिए से देखना चाहिए। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने नसीहत देते हुए कहा कि भवन से ज्यादा भावनाएं अहम होती है, जिसका ध्यान रखना आवश्यक है।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल