स्वाति मालीवाल से मारपीट को रिक्रिएट करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

Swati Maliwal assault case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची और सीन को रिक्रिएट किया। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान रिकॉर्ड करने के बाद एफआईआर दर्ज किया था। अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

गुरुवार को चार घंटे तक पुलिस टीम रही स्वाति के घर

Latest Videos

बीते 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। इस घटना के आरोपी केजरीवाल के पीए बिभव कुमार हैं। हालांकि, घटना के बाद तीन दिनों तक स्वाति मालीवाल ने कोई शिकायत नहीं की थी। इस घटना के तीन दिन बाद गुरुवार 17 मई को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वाति मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के अधिकारी वहां रहे। पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल कराया। स्वाति ने अपने 7 पेज के एफआईआर ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनसे अभद्रता, मारपीट करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में स्वाति ने बताया है कि उन्हें बिभव ने 5 से 6 थप्पड़ मारे, फिर छाती और पेट के हिस्सों पर भी हमला किया। रिपोर्ट में अंदरूनी चोट की बात सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज कराएंगी।

उधर, एक टीम आरोपी विभव कुमार के घर भी पहुंची थी लेकिन उनके बाहर होने की वजह से पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि विभव कुमार पंजाब के रहने वाले हैं। वह पंजाब अपने घर गए हैं जब वापस लौटेंगे तो पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें:

AAP की मंत्री आतिशी का दावा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने आई थी स्वाति मालीवाल, भाजपा ने रचा षड्यंत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय