सार

आप सांसद आतिशी मालीवाल के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि वह अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने आई थी।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की अरविंद केजरीवाल के घर में हुई पिटाई के मामले में शुक्रवार की शाम मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने दावा किया कि स्वाति के साथ सीएम के घर में मारपीट नहीं हुई। स्वाति अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने गई थी। यह सब भाजपा की साजिश है।

आतिशी ने कहा, "जबसे अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, वह जेल से बाहर आए हैं, भाजपा बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत भाजपा ने एक साजिश रची। उस षड्यंत्र के तहत स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह भेजा गया। इस षड्यंत्र का इरादा था अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना।"

 

 

अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने गईं थी स्वाति मालीवाल

आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा-मोहरा थीं। स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अनुमति लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री जी उस समय उपलब्ध नहीं थे। इसलिए वो बच गए। फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए। आज एक वीडियो सामने आया है। मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का वीडियो है। इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है।"

उन्होंने कहा, "स्वाति मालीवाल अपनी शिकायत में कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई, उन्हें मुक्के मारे गए। उनके सिर पर चोट लगी। वो उस पिटाई के बाद दर्द से कराह रहीं थी, बोला नहीं जा रहा था। वो पुलिस को बार-बार कह रहीं थी कि मुझे पीटा गया। उनकी शिकायत में लिखा गया है कि उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया। उन्होंने लिखा है कि उनके कपड़े फाड़े गए, शर्ट के बटन फाड़े गए। ये सबकुछ स्वाति मालीवाल ने अपने आरोपों में कहा, लेकिन आज जो वीडियो सामने आया है वो इसके विपरीत सच्चाई दिखाता है। स्वाती आराम से बैठी हैं, वो पुलिसकर्मियों को ऊंची आवाज में डरा रहीं हैं, धमका रहीं है।"

यह भी पढ़ें- जानें क्यों स्वाति मालीवाल ने पिटाई के दिन ही केजरीवाल के करीबी के खिलाफ दर्ज नहीं कराया FIR

आप की मंत्री ने कहा, "विभव कुमार जिनपर उन्होंने आरोप लगाया, ऊंची आवाज में उनको भी धमका रहीं हैं। उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहीं हैं। उनके कपड़े फटे हुए नहीं हैं। किसी भी प्रकार से उनके सिर पर चोट नहीं दिख रही है। सिर्फ एक चीज दिख रही है कि वो पुलिस और विभव कुमार को धमका रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट को रिक्रिएट करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस