
नई दिल्ली. तबलीगी जमात के मौलाना साद के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए अब मौलाना साद के बेटे मोहम्मद सईद का पासपोर्ट सीज कर दिया गया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने मौलाना के 5 करीबियों के पॉसपोर्ट जब्त किए गए थे। बताया जा रहा है कि ये पांचों मकरज प्रबंधन से जुड़े हुए है।
देश छोड़कर नहीं जा सकते करीबी
क्राइम ब्रांच ने इनके पासपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए हैं। ये सभी पांचों मौलाना साद के करीबी नेटवर्क में होने के कारण मरकज की तमाम अहम यूनिट की कमान इनके कंधों पर थी। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के बाद अब इनमें से कोई भी जांच-पड़ताल की प्रक्रिया पूरी किए बगैर देश छोड़कर नहीं जा सकता।
10 से ज्यादा लोगों से की जा चुकी है पूछताछ
पिछले कुछ दिनों से मरकज और मौलाना साद नेटवर्क से जुड़े करीबी लोगों से रोजाना ही पूछताछ की जा रही है। जांच टीम के निशाने पर एक ट्रस्ट है, जिसकी भूमिका सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि इस ट्रस्ट को लेकर भी जांच टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है और इस मामले में करीब 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए विदेशी जमातियों को भी नोटिस देकर उनके पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही क्राइम ब्रांच उनके बयान भी दर्ज कर रही है। क्राइम ब्रांच 816 विदेशी जमातियों को नोटिस देकर उनसे पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
पिछले महीने जमाती टूरिस्ट वीजा पर आए थे लेकिन धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। यह वीजा नियमों का उल्लंघन है। मध्य मार्च में निजामुद्दीन स्थित मरकज में 67 देशों से आए करीब दो हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी। जो मरकज में रह रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मरकज को खाली करवाया था। जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया था। इस दौरान जांच के दौरान कई जमाती पॉजिटिव मिले थे। आरोप है कि जमातियों ने दिल्ली समेत देशभर में संक्रमण फैलाया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.