टूल किट केस: ट्वीटर की ओर से पूर्व एफबीआई अधिकारी एक्टिव, कंपनी जा सकती है प्रेसिडेंट बिडेन के पास

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस और भाजपा का 'टूल किट' विवाद भी चरम पर है। टूल किट मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो कांग्रेसी नेताओं को नोटिस भेजा है। ये नोटिस कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता और पार्टी प्रवक्ता एमवी राजीव गौड़ा को भेजा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 7:46 AM IST / Updated: May 25 2021, 05:31 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस और भाजपा का 'टूल किट' विवाद भी चरम पर है। टूल किट मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो कांग्रेसी नेताओं को नोटिस भेजा है। ये नोटिस कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता और पार्टी प्रवक्ता एमवी राजीव गौड़ा को भेजा गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी समन भेजा जा सकता है। 

केस की आंच अमेरिका तक पहुंची

Latest Videos

टूलकिट केस में ट्वीटर इंडिया को दिल्ली पुलिस की नोटिस से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ट्वीटर का यूएस स्थित हेडक्वार्टर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव हो गया है। कंपनी ने अपने बड़े अफसर व पूर्व एफबीआई अधिकारी को यह मामला सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार ट्वीटर ने अपने ग्लोबल डिप्टी जनरल काउंसिल और लीगल वाइस प्रेसिडेंट जिम बेकर को मामला देखने को कहा है। बेकर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व अधिकारी हैं। माना जा रहा है कि यह मामला अमेरिकी प्रेसिडेंट बिडेन प्रशासन के संज्ञान में भी लाया जा सकता है। 

इससे पहले दिल्ली पुलिस इस मामले में सोमवार को गुड़गांव स्थित ट्विटर के दफ्तर पहुंची थी। पुलिस ने सीधे तौर पर दफ्तर पहुंचकर ट्विटर को नोटिस दिया था। दरअसल, भाजपा ने कुछ दिनों पहले टूल किट जारी करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस कोरोना के बहाने देश और पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रही है। 

राहुल बोले- सत्य डरता नहीं
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, सत्य डरता नहीं।

 


क्या है मामला?
भाजपा प्रवक्ता सबित पात्रा ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा था। संबित पात्रा ने कहा, कोरोना संकट के बीच कांग्रेस पीएम मोदी और देश को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को कोरोना के नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन कहना है, वहीं, कुंभ को सुपर स्प्रेडर इवेंट बताना है। इतना ही नहीं ये सब बातें पार्टी के नेताओं के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों से भी कहलवानी हैं।

राहुल इसी के तहत साध रहे निशाना 
पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी हर रोज कोरोना को लेकर जो ट्वीट करते हैं, वो इसी टूल किट का हिस्सा है। इससे वे देश को बदनाम कर रहे हैं। इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर बयान दिए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts