
AAP vs BJP on Delhi Pollution: दिवाली के अगले ही दिन दिल्ली में सिर्फ पटाखों का धुआं नहीं, बल्कि राजनीतिक गर्मी भी छा गई है। एक तरफ राजधानी की हवा रेड जोन में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) वोट बैंक के लिए जानबूझकर दिवाली और हिंदू परंपराओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन किसी पर्यावरण कारण से नहीं, बल्कि एक खास समुदाय को खुश करने के लिए लगाया है।
मनजिंदर सिंह ने कहा, 'AAP जानबूझकर दिवाली, सनातन धर्म और हिंदू परंपराओं को बीच में ला रही है। अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन इसलिए लगाया ताकि एक समुदाय को खुश कर सकें। अब उनकी पूरी टीम दिवाली को कोस रही है।'सिरसा ने आगे कहा कि AAP के नेता संजय सिंह और अन्य सदस्य लगातार सोशल मीडिया पर दिवाली मनाने से रोकने वाली पोस्ट डाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 'AAP दिवाली को बीजेपी से जोड़कर दिखा रही है, जबकि दिवाली किसी पार्टी की नहीं, बल्कि सनातन हिंदू परंपरा का त्यौहार है।'
सिरसा ने यह भी कहा कि AAP नेताओं ने दिवाली को राजनीति से जोड़कर सनातन धर्म की भावना को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा, 'दिवाली कोई बीजेपी का त्यौहार नहीं। यह करोड़ों हिंदुओं का पर्व है। AAP नेताओं को त्योहार को कोसने के बजाय प्रदूषण पर ठोस कदम उठाने चाहिए।'
इधर, दिवाली की रात के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के दो घंटे के पटाखा नियम के बावजूद कई इलाकों में रातभर आतिशबाजी होती रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली का AQI 359 रहा, जो बहुत ही खराब कैटेगरी में आता है। सुबह 5 बजे AQI 346, 6 बजे 347, और 8 बजे 352 दर्ज हुआ। 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 35 स्टेशनों पर 'बहुत खराब' या 'गंभीर' लेवल रिकॉर्ड हुआ। इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही और आसमान पर ग्रे-हैज छा गया।
इसे भी पढ़ें- दिवाली के बाद दम घोंटती दिल्ली! हवा में ज़हर, सांसों पर संकट
इसे भी पढ़ें- 'सांस लेने में दिक्कत-आंखों में जलन', पढ़ें दिवाली के दूसरे दिन सुबह दिल्ली वालों का हाल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.