"बस आप जल्दी से शादी लीजिए.." दुकान के मालिक की ये बात सुनकर क्यों मुस्कुराने लगे Rahul Gandhi

Published : Oct 21, 2025, 01:22 PM IST
Rahul Gandhi Diwali Old Delhi Visit

सार

Rahul Gandhi Diwali Old Delhi Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दीपावली के मौके पर पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। वहां उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और मिठाई बनाने का मजा भी लिया।

Rahul Gandhi Diwali Old Delhi Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दीपावली के मौके पर सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाई बनाने का भी आनंद लिया। उन्होंने अपने हाथों से इमरती और बेसन के लड्डू बनाए। इस दौरान उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिठाई के मालिक सुशांत जैन राहुल गांधी को देखकर बहुत खुश हुए और बोले कि वे उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं ताकि शादी की मिठाई का ऑर्डर ले सकें। उन्होंने कहा, “आप अपनी शादी की मिठाई भी हमसे ही लीजिए, बस जल्दी शादी कर लीजिए।” यह सुनकर राहुल मुस्कुराते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समुदाय में भी है। उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर उन्होंने इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने बताया कि इस सदियों पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान की मिठास शुद्ध, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली है। वीडियो में उन्होंने लोगों से पूछा, “आप अपनी दीपावली कैसे मना रहे हैं और इसे खास कैसे बना रहे हैं?”दुकान के मालिक सुशांत जैन ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के परिवार के कई सदस्यों को मिठाई दी है और अब वे उनकी शादी के लिए मिठाइयां देने का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: मोजिला-क्रोम यूजर्स के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट, हैकर्स से बचने के लिए अभी करें ये काम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या कांग्रेस में शशि थरूर को जानबूझकर साइडलाइन किया जा रहा? X यूजर की पोस्ट ने छेड़ दी बहस
फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो अलर्ट: बिना स्टेटस चेक किए न जाएं एयरपोर्ट, एविएशन मिनिस्ट्री की एडवाइजरी