ताज एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग: तीन बोगियां धूं-धूं कर जलने लगी, 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू के लिए लगाया

Published : Jun 03, 2024, 05:53 PM ISTUpdated : Jun 03, 2024, 06:01 PM IST
taj express time table

सार

आग लगने के बाद फौरन बोगियों को खाली करा दिया गया जिसकी वजह से जानमाल को नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा दिल्ली के सरिता विहार थानाक्षेत्र के पास हुआ। 

Taj Express train fire: ताज एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को भीषण आग लग गई। एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में आग की वजह से अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में लगी आग को बुझाने के लिए 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को लगाया गया। आग लगने के बाद फौरन बोगियों को खाली करा दिया गया जिसकी वजह से जानमाल को नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा दिल्ली के सरिता विहार थानाक्षेत्र के पास हुआ।

रेलवे के डिप्टी सीपी ने बताया कि ट्रेन में आग लगने के बाद समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी भी व्यक्ति को आग की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है न ही कोई अन्य नुकसान हुआ है। सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।

पैसेंजर्स में मची भगदड़,  सुरक्षित दूसरी जगह भागे

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सोमवार 3 जून को शाम 4.41 बजे डीडी 43ए पर एचएनआरएस को पीसीआर से ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई की गई। घटनास्थल पर पहुंचकर बिना देर किए ट्रेन को रोका गया। ट्रेन को रुकवाने के बाद बिना देर किए पैसेंजर्स को बाहर निकलवाया गया। पैसेंजर्स ने भी खुद को बचाते हुए या तो बोगियों से निकल गए या दूसरे बोगियों में सुरक्षित जगह चले गए। किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग