
नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी और शाहीन बाग के बाद मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले का भारी विरोध हुआ है। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया। यहां MCD ने एक तीन मंजिला अवैध इमारत को गिरा दिया। पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 200-300 लोग गलियों से और छतों से पत्थर फेंक रहे थे।
आप विधायक ने किए tweet
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने tweet करके लिखा-मदनपुर खादर-कंचन कुंज में भाजपा के इशारों पर MCD द्वारा ग़रीबों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। मौक़े पर पहुंच कर मैंने अभी कार्रवाई को रुकवाया है और अधिकारियों से बात चल रही है। मेरा वादा है किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दूंगा।
इसके बाद जब पथराव हुआ, तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। उन्होंने फिर tweet किया-दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया है। मुझे क़ैद कर सकते हैं, मेरे हौसलों को नहीं।
गुरुवार को कई जगहों पर चला बुलडोजर
दिल्ली में नगर निगम की ओर से कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। गुरुवार को केएन काटजू मार्ग, रोहिणी में अस्थाई निर्माण हटाया गया है। जब बुलडोजर मदनपुर खादर में कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इस विरोध में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल हो गए। भारी विरोध के बीच दिल्ली पुलिस और अमानतुल्लाह के बीच नोकझोंक हो गई है। इसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने सड़क पर पत्थर और लोहे के रॉड रख दिए थे। जब पुलिस ने उन्हें समझाया, तो पथराव कर दिया।
पुलिस पर पथराव को लेकर आप विधायक के खिलाफ फूटा गुस्सा
पुलिस पर पथराव की घटना के बाद आप विधायक सोशल मीडिया के जरिये निशाने पर आ गए हैं। सांसद परवेश साहिब सिंह(Parvesh Sahib Singh) ने tweet करके लिखा-मदनपुर खादर में जिस तरह से SDMC की टीम, पुलिस और पत्रकारों पर केजरीवाल के विधायक की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण वालों ने पत्थरवाजी की है वो बेहद शर्मनाक है। ये लोग @ArvindKejriwal के संरक्षण में संविधान को ताक पर रखकर, कानून को खुलेआम तोड़कर दिल्ली की शांति को भंग करना चाहते हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की नेशनल मीडिया इंचार्ज नीतू सिंह ने लिखा-मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने गई SDMC टीम, पुलिस और पत्रकारों पर जिस तरह से AAP विधायक अमानतुल्ला के इशारों पर पत्थरबाजी की गई है, वो शर्मनाक है। @ArvindKejriwal के गुंडे लोग अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आये हैं,संविधान को भीड़तंत्र कुचल रहा है। अब इलाज जरूरी है।
यह भी पढ़ें
मंगोलपुरी-न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में कार्रवाई: मुख्तार अब्बास नकवी बोले-'बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए'
शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में बुलडोजर पर बैन से किया इनकार, राजनीतिक याचिकाओं पर कड़ी फटकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.