सार

शाहीन बाग में भीड़ के हंगामे के बाद लौटा म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ दिल्ली(MCD) का मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंचा। यहां भी विरोध कर रहे लोगों के साथ AAP विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के आगे खड़े हो गए, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी।

नई दिल्ली. 9 मई को CAA और NRC के खिलाफ हुए आंदोलन के कारण चर्चाओं में आए दिल्ली के शाहीन बाग में हंगामे के चलते बिना अतिक्रमण हटाए लौटा म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ दिल्ली(MCD) का बुलडोजर 10 मई को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण हटाकर ही माना।  यहां भी विरोध कर रहे लोगों के साथ AAP विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के आगे खड़े हो गए, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। दरअसल, गुरुद्वारा रोड पर बुलडोजर को देखकर आम आदमी पार्टी के मंगोलपुरी विधायक मुकेश अहलावत आगे खड़े हो गए।  वे तर्क दे रहे थे कि लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं, फिर बुलडोजर की क्या जरूरत? लेकिन पुलिस की सख्ती देखकर विधायक वहां से चले गए। 
इस बीच दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-एक कहावत है कि 'बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए'। अतिक्रमण हो रहा है और बदनाम बुलडोजर हो रहा है। इस तरह की गैरक़ानूनी चीजों पर किसी भी तरह का सांप्रदायिक रंग चढ़ाने की ज़रूरत नहीं है।

दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में 4-13 मई तक कार्रवाई
SDMC ने दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अतिक्रमण अभियान का पहला फेज शुरू किया है। मंगलवार को टीम के पहुंचने से पहले ही कई दुकानदारों ने खुद अपना अतिक्रमण हटा लिया। बुलडोजर ने कई अवैध दुकानें, घरों के बाहर बनीं बाउंड्री  और अन्य निर्माण तोड़े। इस बार SDMC के कर्मचारी लाल रंग का रिबिन लगाकर पहुंचे थे, ताकि उन्हें अलग से पहचाना जा सके। किसी हंगामे की स्थिति में पुलिस उन्हें पहचान सके। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से पहले गुरुद्वारा रोड में रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। SDMC सेंट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि कुछ लोगों आरोप लगाते हैं कि वो धर्म विशेष पर कार्रवाई करते हैं, जनता के जो अधिकार हैं, वे उसके लिए काम करते हैं। सिंह ने दो टूक कहा कि बच्चों की स्कूल बसें, फायर टेंडर आने के लिए सड़कें बाधित नहीं होनी चाहिए। बता दें कि मंगोलपुरी दिल्ली का काफी संवेदनशील एरिया माना जाता है। इसलिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

pic.twitter.com/a6kUTDghZX

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
लोगों के विरोध के चलते 9 मई की दोपहर करीब 12.30 बजे MCD का बुलडोजर शाहीन बाग से लौट गया था। हालांकि MCD ने मुहिम के खिलाफ शाहीन बाग पहुंचे ओखला के आप विधायक अमानतुल्ला खान पर खुद अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। इस बीच कल ही साउथ दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज कर दी गई थी। यह  याचिका भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी(CPIM) ने दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने तर्क दिया था कि इस मामले में पीड़ितों को कोर्ट में आना चाहिए, राजनीति दल क्यों आ रहे हैं? जस्टिस एल नागेश्वर राव और बी आर गवई की बेंच ने कहा कि जहांगीरपुरी मामले में इसलिए दखल दिया गया, क्योंकि वहां परिस्थितियां अलग थीं। 

यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में बुलडोजर पर बैन से किया इनकार, राजनीतिक याचिकाओं पर कड़ी फटकार
शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures